लालू से अधिक नीतीश ने शिक्षा को कर दिया चौपट : अरुण फोटोदेवकुंड ( औरंगाबाद)गोह में भाजपा कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर संबोधित किया. गोह के भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील मतदाताओं से की. अरुण कुमार ने कहा कि हम विकास को लेकर चुनाव मैदान में हैं. शिक्षा को जितना लालू यादव ने बरबाद नहीं किया उतना नीतीश कुमार ने किया है. सरकारी आंकड़ा के अनुसार जो बच्चे आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं उसमें कई बच्चे सही से आठ नहीं लिख सकते हैं, जो स्थित नीतीश कुमार के शासन में राज्य में बिगड़ गयी है. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा करायी गयी आर्थिक सामाजिक जातिगत जनगणना अनुसार चार करोड़ 88 लाख लोग निरक्षर हैं और 64 प्रतिशत आबादी मैट्रिक पास नहीं कर सका है. लालू यादव पर करार प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की चिंता केवल अपनी परिवार की है न की कार्यकर्ता की. यही कारण है कि जो इनके सही कार्यकर्ता हैं उनका अब साथ छोड़ रहे हैं. हम 35 साल एक सिपाही के रूप में उनके पार्टी में रहे, लेकिन मेरे साथ भी उन्होंने विश्वासघात किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लालू-नीतीश की करार हार होगी और सूबे में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने गोह के जदयू विधायक का भी नाम लेते हुए कहा कि रणविजय सिंह खुद अपराधी है. बृजनंदन यादव, कौशल कुमार व छोटू मुखिया की हत्या कराने वाला यह व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि सूबे में एनडीए की सरकार बन रही है. गोह विधानसभा की जनता इस क्षेत्र के आवाज को उठाने के लिए, गोह के विकास के लिए मनोज कुमार को जिताये.
BREAKING NEWS
Advertisement
लालू से अधिक नीतीश ने शक्षिा को कर दिया चौपट : अरुण
लालू से अधिक नीतीश ने शिक्षा को कर दिया चौपट : अरुण फोटोदेवकुंड ( औरंगाबाद)गोह में भाजपा कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर संबोधित किया. गोह के भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा के पक्ष में वोट देने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement