तालाब का सड़ा पानी की तरह हैं नीतीश- लालू : मांझी मदनुपर में एक साथ भाजपा, लोजपा, रालोसपा व हम के स्टार प्रचारकों ने किया संबोधित (फोटो नंबर-30,31) परिचय- नेताओं को माला पहना कर स्वागत करते,उपस्थित भीड़ औरंगाबाद कार्यालयमदनपुर के खेल मैदान में लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि तालाब का पानी जब पुराना हो जाता है, तो उससे दुर्गंध निकलने लगता है और उसे निकाल कर फेंका जाता है. उसी तरह लालू-नीतीश का तालाब सड़ गया है. दुर्गंध आ रहा है, आप लोग उसे निकाल कर फेंक दीजिए और नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनने वाली एनडीए की सरकार को मौका दीजिए. प्रधानमंत्री विश्व में जहां जा रहे हैं मोदी-मोदी हो रहा है. यहां भी मोदी जी विकास करना चाह रहे हैं. एक लाख 65 करोड़ का पैकेज दिये हैं और हर साल बिहार को पैकेज मिलेगा. इससे बिहार का विकास होगा, गरीबों का विकास होगा. हम गरीब के बेटा थे. भूल से हमको नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बना दिये. 35 साल से हम राजनीति में थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद तीन-चार महीना हम देखते रहे, फिर एक्शन लेने लगे. महिला हरिजन, युवाओं सबके लिए काम करने लगे, तो नीतीश कुमार की परेशान बढ़ गयी. मुझे जबरन हटा दिया गया. जब हम हट गये तो रामविलास बाबू भी कहे लगे कि हमको बहुत बेइज्जती हुआ है. हमरा कहना है कि जो बचपन से बेइज्जत होते रहा उसे क्या फर्क पड़ना है. लेकिन हम इतना आप लोग से कहने आये कि यह चुनाव नहीं बदला लेने का मौका है और यह पांच साल में एक बार आता है. प्रथम चरण में जो मतदान हुआ है वो हमारे पक्ष में है. काफी वोट पड़ा है. दूसरा चरण में भी आप लोग जुट कर वोटिंग करिये और एनडीए की सरकार बनाने के लिए लोजपा प्रत्याशी को जीता कर भेजिए.नीतीश-लालू ने केवल लिया सत्ता का मजा : रामविलाससभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार की स्थिति काफी खराब है. 25 साल तक लालू व नीतीश ने मिल कर शासन किया. जनता की चिंता नहीं की, केवल सत्ता का मजा लिया है. आज पूरे सूबे में गरीबों की हालत सबसे खराब है. दिन भर मजदूरी करनेवाला को भरपेट भोजन नहीं मिलता है. गरीब का बेटा भूखे सोता है. शिक्षा की स्थिति इतनी खराब है. इसे सुधारने के बदले नीतीश कुमार ने गांव-गांव में शराब की दुकान खोलवा दी और पढ़ने वाले बच्चों को किताब व लैपटॉप देने के बदले बोतल व पाउच पकड़ा दिया. 58 प्रतिशत गरीब का बच्चा कुपोषण का शिकार है. 64 प्रतिशत के लोगों के घर में मैट्रिक पास नहीं हैं. ऐसे सरकार को उखाड़ कर फेकना हैं. आपलोग एनडीए को मौका दीजिए और लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह को जीता कर भेजिये.बिहार को बचाने के लिए एनडीए को दें वोट : रामकृपालसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू व नीतीश ने बिहार को बरबाद कर दिया है. अब इनको आगे मौका नहीं दीजिए. ये झोंपड़ी से महल में और महल से हवाई जहाज पर जा बैठे और आप लोगों को भैंस के पीठ पर ही बैठा कर रखना चाहते हैं. ये हमारे नहीं हुए तो आपका क्या होंगे. इनको केवल परिवार से मतलब है. ये चाहते हैं हाथ में लाठी लेकर हमारे लोग एक पैर पर खड़ा रहे और हमको गद्दी पर बैठाते रहे. ये कहते हैं पिछड़ा की राजनीति करते हैं. हम यादव के बेटा हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि ये पिछड़ा व यादवों को आज तक गर्त में ढकेलने का काम किया. पिछड़ा का बेटा नरेंद्र मोदी हैं,दलित का बेटा रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी हैं और यादव का बेटा रामकृपाल यादव है. आप लोग बिहार को बचाने के लिए एनडीए प्रत्याशी प्रमोद सिंह को जीता कर भेजिए.बिहार में सत्ता परिवर्तन है सुनिश्चित : नरेंद्र सिंहपूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन होना सुनिश्चित हो चुका है. आप लोग लालू-नीतीश की सरकार को उखाड़ कर फेंके और बिहार का विकास करने वाला एनडीए की सरकार बनाएं. बिहार में परिवर्तन की हवा : अरुणजहानाबाद के सांसद अरुण कुमार ने कहा कि बिहार में परिवर्तन की हवा बह रही है आपलोग 16 तारीख को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.अलग-अलग हेलीकॉप्टर से पहुंचे मांझी-रामविलासमदनपुर की सभा में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अलग-अलग हेलीकॉप्टर से पहुंचे. मांझी जी सभा को पहले संबोधित कर चले गये. बाद में रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह, रामकृपाल यादव व अरुण कुमार का भाषण हुआ. मदनपुर के खेल मैदान में भीड़ देख कर नेता जी गदगद हुए. राम विलास पासवान ने कहा कि आज जितनी भीड़ यहां देखने को मिली है.उतनी भीड़ शायद ही कोई सभा में होती है. अगर सभी लोग एनडीए के पक्ष में मतदान कर दें तो बिहार में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता.मदनपुर की सभा में आये सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह व लोजपा के लेबर सेल के अध्यक्ष रामजी सिंह को लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने भगवान सूर्य का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया .
Advertisement
तालाब का सड़ा पानी की तरह हैं नीतीश- लालू : मांझी
तालाब का सड़ा पानी की तरह हैं नीतीश- लालू : मांझी मदनुपर में एक साथ भाजपा, लोजपा, रालोसपा व हम के स्टार प्रचारकों ने किया संबोधित (फोटो नंबर-30,31) परिचय- नेताओं को माला पहना कर स्वागत करते,उपस्थित भीड़ औरंगाबाद कार्यालयमदनपुर के खेल मैदान में लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement