पटना में ट्रांसफाॅर्मर को बदलें, जंगलराज से मिलेगी मुक्ति : अमित शाह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुकेश साहनी व सांसद सुशील कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट (फोटो नबर-28) परिचय-सभा को संबोधित करते अमित शाह नवीनगर (औरंगाबाद) भारत माता की जयकारे के साथ उच्च विद्यालय प्लस टू नवीनगर के मैदान में महती चुनावी सभा को भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह ने मंगलवार को संबोधित किया. कहा कि बिहार में भाजपा की लहर अब सुनामी में परिवर्तित हो गयी है. हमारी यह 27 वीं सभा है. हर जगह से घूमते हुए नवीनगर पहुंचा हूं. पूरे राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है. आठ नवंबर को दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. लोग 25 वर्षों के कुशासन से त्रस्त हैं. जंगलराज की मुक्ति की लालसा लोगों में साफ दिख रही है. इसलिए हम सबों से विनती करने यहां आये हैं. भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील करते हुए आगे कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो बिहार विकास के मामले में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर होगा. नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिहारी ही बनेगा, लेकिन वह बिहारी बीजेपी का होगा. लालू प्रसाद व नीतीश कुमार को मोदी फोबिया हो गया है. उनके पास विकास जैसा कोई मुद्दा नहीं है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अहंकारी हो गये हैं. 40 हजार वोल्ट का बिजली तार विकास के रूप में बिछ चुका है. लेकिन, पटना में सरकार रूपी ट्रांसफाॅर्मर को बदलने की जरूरत है, तभी बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा. साथ ही जंगलराज से मुक्ति मिलेगी. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार लालू जी के कंधे पर चढ़ कर मोदी जी को रोकना चाहते हैं और बिहार में पुन: जंगलराज कायम करने की कोशिश कर रहे हैं. चारा घोटाला में लालू जी को मैंने ही जेल भेजवाया था. इसके अलावे मुकेश साहनी ने भी सभा को संबोधित करते हुए निषाद व अति पिछड़ा समाज को सुधार के लिए प्रयासरत रहने की बात कही. सभा को सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. सिंचाई, बिजली, सड़क आदि के लिए भाजपा की सरकार बनाने की अपील की. मंच पर उपस्थित भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह को सभी नेताओं ने गले में माला डाल कर उपस्थित भीड़ से जीताने के लिए आग्रह किया. भीड़ से भी तालियां बजी, हाथ उठे और नेता जी के चेहरे पर मुस्कान झलक गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस दौरान सुनील भारती, राम लखन प्रसाद सिंह, दिलीप पासवान, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, छेदी प्रसाद, सुरेश सोनी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पटना में ट्रांसफॉर्मर को बदलें, जंगलराज से मिलेगी मुक्ति : अमित शाह
पटना में ट्रांसफाॅर्मर को बदलें, जंगलराज से मिलेगी मुक्ति : अमित शाह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुकेश साहनी व सांसद सुशील कुमार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा वोट (फोटो नबर-28) परिचय-सभा को संबोधित करते अमित शाह नवीनगर (औरंगाबाद) भारत माता की जयकारे के साथ उच्च विद्यालय प्लस टू नवीनगर के मैदान में महती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement