24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप एनडीए की सरकार बनायें, हम देंगे उत्तर कोयल का पानी : जावड़ेकर

औरंगाबाद कार्यालय : उत्तर कोयल परियोजना में बाधाएं कांग्रेस की सरकार द्वारा उत्पन्न की गयी है. इसको दूर करने के लिए प्रयास कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि शीघ्र ही कुटकु डैम में फाटक लगाने पर लगी रोक हट जायेंगे. अब आप इतना सहयोग कर दें, बिहार में एनडीए की सरकार बना दें और […]

औरंगाबाद कार्यालय : उत्तर कोयल परियोजना में बाधाएं कांग्रेस की सरकार द्वारा उत्पन्न की गयी है. इसको दूर करने के लिए प्रयास कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि शीघ्र ही कुटकु डैम में फाटक लगाने पर लगी रोक हट जायेंगे. अब आप इतना सहयोग कर दें, बिहार में एनडीए की सरकार बना दें और उत्तर कोयल में पानी देने का आदेश मैं कर दूंगा.

ये बातें सोमवार को शिवगंज में लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहीं. उन्होंने कहा कि दो माह पहले जब हम कुटकु डैम का निरीक्षण करने आये थे तो हम आश्चर्यचकित रह गये. देखा बांध बन कर तैयार है. कैनाल भी बना हुआ है. कैनाल से निकलने वाले माइनर भी बने हुए हैं. डैम में पानी भी है. किसान भी तैयार है. इसके बावजूद डैम में गेट नहीं लगाया गया. मैं निरीक्षण करने के बाद डैम में गेट लगाने की जो बाधाएं है उसको दूर करने में लग गया हूं.

मैं आश्वस्त करता हूं कि शीघ्र ही आपको इसका पानी खेतों में पहुंचने लगेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार इस देश में जब शासन कर रही थी तो उसका एक ही काम था देश में विकास को रोकना. कुटकु डैम पर फाटक लगाने पर लगायी गयी रोक इसका ज्वलंत उदाहरण है. जिस देश में काम करना गुनाह माना जाता है वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता. दोष तो कांग्रेस की सरकार की थी और गुनाह यहां के किसान भुगत रहे थे. उन्होंने नीतीश कुमार व लालू प्रसाद पर भी हमला बोलते हुए कहा कि दोनों की सरकार 25 साल तक रही. लेकिन किसी ने कुटकु डैम व उत्तर कोयल की समस्या पर ध्यान नहीं दिया. अगर इनका प्रयास होता आज यह स्थिति नहीं रहती. उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि आप एनडीए की सरकार बनाने के लिए प्रमोद सिंह को जीता कर भेजे. मैं आपकी उम्मीद को नाउम्मीद नहीं होने दूंगा.कांग्रेस ने केवल पेच फंसाने का काम किया: सुशील उत्तर कोयल परियोजना में कांग्रेस केवल पेच फंसाने का काम किया है. 1993 में जब नरर्सिवा राव की सरकार थी, तब रोक लगायी गयी थी. 2007 में जब मनमोहन सिंह की सरकार बनी तो कुटकु डैम में फाटक लगाने पर रोक लगा दिया गया. उस समय यहां के सांसद निखिल कुमार थे. उन्होंने कोई प्रयास नहीं किया.

लेकिन जब हम दूसरी बार सांसद बने तो शपथ लेने के बाद पहले ही दिन हमने उत्तर कोयल परियोजना का मामला उठाया. उस वक्त से लगातार प्रयास करते रहे और जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी और प्रकाश जावड़ेकर वन एवं पर्यावरण मंत्री बने तब जाकर यह मामला रास्ता पर आया और अब इसका पानी किसानों के खेतों तक पहुंचना सुनिश्चित हो चुका है.सांसद का रहा भगीरथी प्रयास मंच से बोलते हुए लोजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने मतदाताओं से कहा कि उत्तर कोयल परियोजना में औरंगाबाद के सांसद का भगीरथी प्रयास रहा है. आप सभी लोग इससे अवगत हैं.

लेकिन इस काम को पूरा करने के लिए आपका सहयोग व आशीर्वाद की आवश्यकता है.आप मुझे भारी मतों से जीता कर भेजें. रफीगंज की समस्या को मैं दूर करने के लिए संकल्प ले चुका हूं. शिवगंज में केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व सांसद सुशील कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें