औरंगाबाद (सदर) : शॉपिंग फेस्टिवल उपहार योजना के विजेता उपभोक्ताओं को शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय से उपहार दिये गये. शॉपिंग फेस्टिवल के अंतर्गत प्रभात खबर के द्वारा चुने गये कुछ खास दुकानों से खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं को उपहार मिल रहे हैं.
इस योजना में शामिल फैशन इंपोरियम के उपभोक्ता जयंत सिंह व सुजीत कुमार को प्रभात खबर कार्यालय में उपहार दिये गये. उपहार पाकर दोनों उपभोक्ता काफी खुश हुए. ज्ञातव्य है कि इस योजना में शामिल शहर के दोपहिया वाहन विक्रेता अभिषेक बजाज, पहनावा कपड़ा दुकान व सूरज ज्वेलर्स के उपभोक्ताओं के भी नाम उपहार के लिए चयनित किये गये हैं. उन्हें प्रभात खबर कार्यालय द्वारा उपहार दिया जायेगा. गौरतलब है कि यह योजना पांच अक्तूबर से तीन नवंबर तक चलायी जायेगी.