25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस को किया क्षतिग्रस्त

उपाधीक्षक के साथ भी अभद्र व्यवहार का प्रयास औरंगाबाद (ग्रामीण) : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए शाहपुर के चंदन कुमार नामक युवक को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिये जाने के बाद एंबुलेंस नही मिलने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर बवाल किया. परिजनों के आक्रोश से अस्पताल परिसर […]

उपाधीक्षक के साथ भी अभद्र व्यवहार का प्रयास
औरंगाबाद (ग्रामीण) : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए शाहपुर के चंदन कुमार नामक युवक को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिये जाने के बाद एंबुलेंस नही मिलने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर बवाल किया. परिजनों के आक्रोश से अस्पताल परिसर कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यही नहीं अस्पताल परिसर में रहे एंबुलेंस को परिजनों ने तोड़फोड़ किया. उस समय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ तपेश्वर प्रसाद मौजूद थे. उपाधीक्षक के साथ भी अभद्र व्यवहार का प्रयास किया गया. परिजनों का कहना था कि जैसे ही युवक जख्मी होकर आया, वैसे ही चिकित्सक प्रारंभिक इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देखते ही बाहर रेफर कर दिया. जब ले जाने के लिए एंबुलेंस खोजने लगे तो समय पर नहीं मिल पाया.
इसमें अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई मदद नहीं की गयी. इधर, हंगामा के दौरान किसी तरह कुछ समाजसेवी पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. अस्पताल उपाधीक्षक ने शव वाहन को उपलब्ध कराया और जख्मी युवक को बाहर भेजा, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. अस्पताल उपाधीक्षक का कहना था कि अस्पताल में तीन एंबुलेंस हैं, जो रेफर मरीज को लेकर गया व पटना गया हुआ है. इस स्थिति में प्राइवेट एंबुलेंस ही उपलब्ध हो सकता है. प्राइवेट एंबुलेंस वाले भी मनमानी करते हैं. अगर इस स्थिति में परिजन हंगामा करते हैं तो अस्पताल प्रबंधन क्या करें. गौरतलब है कि चंदन कुमार शाहपुर का निवासी है. मंगलवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर हसौली मोड़ के समीप दुर्घटना में जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें