रफीगंज (औरंगाबाद) : इंटर कॉलेज जाखिम में भवन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. इंटर में लगभग 250 छात्र-छात्राओं का नामांकन है, उन्हें उच्च विद्यालय के दो कमरों में पढ़ाई करना पड़ता है. यही नहीं इंटर के लिए शिक्षकों का भी अभाव है.
उच्च विद्यालय के शिक्षक इंटर के बच्चों को पढ़ाते हैं. जाखिम इंटर कॉलेज में बहादुरपुर, कझपा, अमरपुरा, सलेमपुर, बौर, फदरपुरा सहित चार किलोमीटर क्षेत्र के गांव के बच्चों के लिए यही एक कॉलेज है. तीन वर्ष पहले उच्च विद्यालय से उत्क्रमित कर इंटर कॉलेज का दर्जा दिया गया, लेकिन अब तक भवन व शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गयी है. प्रधानाध्यापक मोहीद्दीन करीमी ने बताया कि शिक्षक व भवन के अभाव में उच्च विद्यालय के दो कमरों में बच्चों की पढ़ाई करायी जाती है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को कई बार सूचना दी गयी. लेकिन अभी तक भवन निर्माण व सभी विषयों के शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गयी.
इंटर के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन जारी : रफीगंज . संजय सिंह यादव महाविद्यालय रफीगंज में इंटर के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन जारी है. इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य रामचंद्र सिंह ने बताया कि 16 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है. इस महाविद्यालय में 250 छात्र-छात्राएं इंटर में है. गुरुवार तक 106 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. उन्होंने बताया कि आटर्स में 56 व साइंस 50 छात्र-छात्राों ने रजिस्ट्रेशन का आवेदन जमा किया है.