औरंगाबाद (ग्रामीण). औरंगाबाद शहर अतिक्रमण से कराह रहा है. पुरानी जीटी रोड बाजार पथ पर आये दिन लगने वाला जाम से आम अवाम परेशान हैं. आखिर इस जाम से कब निजात मिलेगी यह लोगों की सोच है. सराय मोड़ से लेकर शाहगंज मोड़ तक प्रतिदिन लोग जाम से रूबरू होते हैं.
जब कोई त्योहार हो तो पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. इसके पीछे अतिक्रमणकारी और ऑटो चालक पूर्ण रूप से जिम्मेवार है. रईस और रसूख लोग भी कम जिम्मेवार नहीं हैं. सड़क पर ही वाहन लगा कर समान खरीदना गर्व महसूस करते हैं. सवाल उठता है कि आखिर ये लोग कब बदलेंगे. पुलिस-प्रशासन का सहयोग भी जाम के प्रति ठीक नहीं है.
खानापूर्ति के लिए सिर्फ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है. शहरवासी प्रकाश कुमार, अशोक सिंह, मुकेश कुमार, पप्पू सोनी, समाजसेवी जगन्नाथ सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों से निबटने में प्रशासन सक्षम है. यही कारण है कि कई बार अभियान चलाये जाने के बावजूद बाजार की व्यवस्था में सुधार नहीं आयी. लोगों ने डीएम का ध्यान बाजार की यातायात व्यवस्था पर आकृष्ट कराया है.