Advertisement
चचेरे भाई की ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
औरंगाबाद (नगर) : ढ़िबरा थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के संतोष कुमार की मौत संदेहास्पद स्थिति में चचेरे भाई के ससुराल मदनपुर थाना क्षेत्र के वकीलगंज में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को संतोष कुमार अपने चचेरे भाई का ससुराल वकीलगंज रामजी महतो के घर गया हुआ था. अचानक बुधवार की सुबह उसकी […]
औरंगाबाद (नगर) : ढ़िबरा थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव के संतोष कुमार की मौत संदेहास्पद स्थिति में चचेरे भाई के ससुराल मदनपुर थाना क्षेत्र के वकीलगंज में हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को संतोष कुमार अपने चचेरे भाई का ससुराल वकीलगंज रामजी महतो के घर गया हुआ था.
अचानक बुधवार की सुबह उसकी तबीयत खराब हो गयी, कुछ ही देर में संतोष की मौत हो गयी. इसके बाद रामजी महतो व अन्य संतोष के शव लेकर नियामतपुर पहुंचे और परिजनों का कहा कि बीमारी के कारण इनकी मौत हो गयी.
इधर, मृतक के चाचा सीताराम महतो ने कहा कि वकीलगंज के लोगों ने उसे जहरीला पदार्थ खिला कर हत्या कर दी है. इधर ढ़िबरा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement