औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिला के माली और देव थाना क्षेत्र में आज छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक स्वयंभू एरिया कमांडर सहित छह माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में कोयल-सोन क्षेत्र के स्वयंभू एरिया कमांडर विजय पासवान को माली गांव से और पांच अन्य माओवादियों को देव थाना अंतर्गत बमहौली गांव से गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में तीन पडोसी राज्य झारखंड के पलामू जिले के निवासी हैं, जबकि दो बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. बाबूराम ने संभावना जतायी कि गिरफ्तार माओवादियों की अपनी आज से शुरु छत्तीसगढ-झारखंड-बिहार बंदी के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी.