औरंगाबाद : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग दो पर बाबा भोले नाथ बस से कुचल कर एक किसान मनीष रंजन उर्फ भूषण सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे के समीप घटी. किसान की मौत के विरोध में मंजुराही गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. शव के साथ एनएच-दो को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. तीन घंटे तक एनएच जाम कर परिजनों को मुआवजा व बस चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे.
ग्रामीणों का कहना था कि मनीष रंजन सड़क के किनारे जिला मुख्यालय जाने के लिए खड़ा थे, इसी क्रम में डेहरी की ओर से आ रही बाबा भोलेनाथ बस ने उसे कुचलते हुए भाग निकला. हालांकि चालक ने कुछ ही दूरी पर स्थित एक होटल के सामने बस को खड़ा कर फरार हो गया.
ग्रामीणों ने बस को धक्का देते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि जब तक बस मालिक व जिला प्रशासन द्वारा मुआवजा नहीं दिया जायेगा, तब तक जाम नहीं हटेगा. सड़क जाम की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनंत राम, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. इधर, तीन घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण पर्यटकों, स्कूली बच्चों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम रहने के कारण अपने-अपने वाहन में लोग फंसे रहे. गौरतलब है कि मृतक मनीष रंजन का दो पुत्र व एक बेटी है. पूरा परिवार का परवरिश खेती के माध्यम से कर रहे थे. मौत हो जाने से पूरा परिवार टूट गया. परिजन रोते-रोते बेहाल हैं. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए देर शाम पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया.