12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से जुड़ेगा देव सूर्य मंदिर

औरंगाबाद :जिला पदाधिकारी के पद से पदोन्नति कर परिवहन आयुक्त बनाये गये औरंगाबाद के डीएम नवीन चंद्र झा ने कहा कि देव भगवान सूर्य की नगरी है. यहां के विकास के लिए डीएम रहते जितना भी बन सका प्रयास किया. हमें यहां से काफी जुड़ाव है. इस लिए सूर्य नगरी देव को सीधे पटना से […]

औरंगाबाद :जिला पदाधिकारी के पद से पदोन्नति कर परिवहन आयुक्त बनाये गये औरंगाबाद के डीएम नवीन चंद्र झा ने कहा कि देव भगवान सूर्य की नगरी है. यहां के विकास के लिए डीएम रहते जितना भी बन सका प्रयास किया. हमें यहां से काफी जुड़ाव है. इस लिए सूर्य नगरी देव को सीधे पटना से जोड़ने के लिए यहां से जाने के बाद भी भरपूर कोशिश करेंगे, जल्द इसका रिजल्ट आप लोगों के पास होगा. यानी कि देव सूर्य नगरी को सीधे पटना से बुद्ध सर्किट की तरह जोड़ा जायेगा.

पटना से राजगीर, बोधगया होते परिवार की बसें चलायी जायेगी. ये बातें सोमवार को समाहरणालय के सूचना भवन स्थित मीडिया कक्ष में विदाई समारोह के दौरान कहीं. औरंगाबाद मीडिया द्वारा पहली बार डीएम के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान कई भावुक क्षण भी आये, जिसमें लोगों की आंखें नम हो गयी. डीएम ने कहा कि जितना पारिवारिक रिश्ता यहां के मीडिया के साथ रहा शायद और कही इस तरह के रिश्ते नहीं जुड़ते होंगे. मेरा तो यही मानना है कि रिश्ते निभाने के लिए जोड़े जाते हैं. अब जब रिश्ता जोड़ा है, तो उसे निभायेंगे भी.

इस मौके पर पेंशन समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने कहा कि जिला पदाधिकारी डीएम की तरह नहीं यहां के लोगों के लिए अभिभावक की तरह रहे. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी ने अल्प समय में जो इस जिले में विकास की गति दी, वह आगे भी जारी रहेगा. कार्यक्रम की देखरेख कर रहे किशोर प्रियदर्शी ने कहा कि उपलब्धियों का गिनती नहीं की जा सकती. संजय सिन्हा, पवन कुमार, गणोश प्रसाद ने कहा कि जिलाधिकारी ने कुछ ऐसे कार्य किये हैं, जिसे आने वाली पीढ़ी भी याद करेगी. निखिल कुमार, संतोष कुमार, बबलू कुमार सिंह ने भी जिलाधिकारी के कार्यो की प्रशंसा की. लेकिन जब बोलने के लिये जन संपर्क कार्यालय के प्रधान लिपिक खड़े हुए तो वह कुछ कहने के बजाय फुट-फुट कर रो पड़े.

इस दौरान पत्रकारों ने जिलाधिकारी को अंग वस्त्र, बुके, पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. डीएम ने कहा मेरा कार्यकाल यहां एक वर्ष एक माह 25 दिन का रहा. मैं हमेशा लोगों के साथ समन्वय बना कर कार्य करता हूं. मानव को हमेशा अहंकार से बचना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें