28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइएम कोलकाता व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लिया जायजा

मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में आइआइएम के क्लासेज 17 अगस्त से शुरू हो सकते हैं. इसके लिए शुक्रवार को आइआइएम कोलकाता से नोडल अफसर महेश पटनायक व ए दास के साथ ही बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से आइआइएम बोधगया के लिए बनाये गये नोडल पदाधिकारी शिवेश रंजन ने क्लास रूम, हॉस्टल व शिक्षकों […]

मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में आइआइएम के क्लासेज 17 अगस्त से शुरू हो सकते हैं. इसके लिए शुक्रवार को आइआइएम कोलकाता से नोडल अफसर महेश पटनायक व ए दास के साथ ही बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से आइआइएम बोधगया के लिए बनाये गये नोडल पदाधिकारी शिवेश रंजन ने क्लास रूम, हॉस्टल व शिक्षकों के रहने की व्यवस्था (गेस्ट हाउस) का मुआयना किया.

इस दौरान शिवेश रंजन ने बताया कि फिलहाल आइआइएम में नामांकन के लिए काउंसेलिंग चल रही है. यह छह-सात अगस्त तक चलेगी. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि आइआइएम बोधगया में नामांकन लेने के इच्छुक छात्र-छात्रओं का ही नामांकन किया जायेगा व इसके बाद 17 अगस्त से क्लासेज शुरू होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 60 सीटों पर नामांकन किया जाना है. इसमें छात्र-छात्रएं दोनों शामिल हैं. क्लास शुरू कराने से पहले एमयू कैंपस स्थित शिक्षा विभाग के भवन के दो तल्लों का चयन किया गया है. अगले 10-15 दिनों में वर्ग कक्षों में कंप्यूटर, मेज, वाइ-फाइ व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेंगी. इसके लिए एमयू प्रशासन से सहयोग लिया जायेगा. टीम ने छात्र-छात्रओं के लिए तैयार किये गये हॉस्टल नंबर छह का भी जायजा लिया. यहां भी सभी कमरों में पलंग व गोदरेज आदि लगाने के लिए ऑर्डर दे दिये गये हैं. टीम ने एमयू के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया. गेस्ट हाउस में आइआइएम के फैकल्टी (शिक्षकों) के रहने की व्यवस्था की गयी है.

शिक्षा विभाग का बनेगा भवन
आइआइएम टीम को को-ऑर्डिनेट कर रहे एमयू के शिक्षा संकाय के डीन सह दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ इसराइल खां ने बताया कि सरकार से चिठ्ठी मिली है कि शिक्षा विभाग(बीएड) के लिए अलग से भवन बनाने के लिए तीन करोड़ 62 लाख रुपये स्वीकृत कर दिये गये हैं. इसे वर्तमान भवन के बगल में ही बनाया जायेगा. भवन का निर्माण बिहार एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जायेगा. इसके साथ ही आइआइएम के क्लासेज शुरू कराने के लिए शिक्षा विभाग के ऊपरी तल्ले को भी दुरुस्त करने का काम भी कॉरपोरेशन द्वारा किया जायेगा.
इस पर एक करोड़ 82 लाख खर्च होंगे. डॉ खां ने बताया कि हॉस्टल नंबर छह को दुरुस्त (जीर्णोद्धार) करने पर हुए खर्च (एक करोड़ 23 लाख रुपये) का भी भुगतान बिहार सरकार या आइआइएम द्वारा एमयू को कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग भवन की चहारदीवारी के लिए 70 लाख रुपये दिये जायेंगे, जिसे एमयू प्रशासन को काम कराना होगा. डॉ खां ने बताया कि आइआइएम की टीम द्वारा क्लासेज शुरू होने से पहले की जानेवाली व्यवस्थाएं व कंप्यूटर आदि लगाने की जिम्मेवारी एमयू को दी गयी है. इसके लिए आइआइएम के पैसे खर्च होंगे. एमयू प्रशासन सिर्फ उनका सहयोग करेगा.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जेनेरेटर आदि के उपयोग के बदले आइआइएम द्वारा एमयू को किराये का भुगतान किया जायेगा. आइआइएम के स्टूडेंट्स के लिए दक्षिण दिशा से प्रवेश करने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए बड़ा से गेट का निर्माण किया जायेगा. आइआइएम के स्टूडेंट्स हॉस्टल नंबर छह में रहेंगे व उनके लिए बने प्रवेश द्वार से आवाजाही करेंगे. शिक्षा विभाग के प्रवेश द्वार से उनका लेना-देना नहीं रहेगा. अन्य सुविधाएं भी 10-15 दिनों में बहाल कर दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें