औरंगाबाद : जिले के सभी कॉलेजों में इंटर, स्नातक में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की होड़ मची है. शहर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में मंगलवार को काफी भीड़ देखी गयी. हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन होने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद कॉलेज बंद कर दिया गया, जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बिना नामांकन कराये ही वापस लौटना पड़ा. इस कॉलेज में नामांकन काउंटर पर छात्र-छात्रएं अपने-अपने आवेदन जमा कराने के लिए लंबी कतार में खड़े नजर आये.
छात्र रोशन कुमार, राहुल कुमार, आरती कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रिया कुमारी का कहना था कि यहां छात्राओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. छात्रों के साथ कतार में खड़े होकर नामांकन करना पड़ रहा है. इंटर कला व बीए में नामांकन ले रहे कॉलेज कर्मी संतोष कुमार सुमन ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मैट्रिक में 50 प्रतिशत से ऊपर अंक वाले छात्रों का इंटर कला में सीधा नामांकन लिया जा रहा है.
नामांकन में कोटी अनुसार पैसे लग रहा है. इंटर कला में जेनरल कोटी व बीसी टू के छात्रों के लिए 2474 रुपये, बीसी वन का 2342 रुपये व एससी,एसटी के छात्रों के लिए 2242 रुपये निर्धारित है. उन्होंने बताया कि बीए में नामांकन के लिए जेनरल कोटी व बीसी टू के छात्रों को 2361 रुपये, बीसी वन को 2205 रुपये व एससी,एसटी छात्रों के लिए 2105 रुपये निर्धारित है. वहीं बीए में भूगोल व मनोविज्ञान(हॉनर्स) में निर्धारित शुल्क से एक सौ रुपये ज्यादा लिये जा रहे हैं. आइएससी व बीएससी में नामांकन ले रहे सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटर साइंस में नामांकन के लिए जेनरल कोटी व बीसी टू के छात्रों का 2513 रुपये, बीसी वन का 2345 रुपये व एससी,एसटी छात्रों को 2245 रुपये निर्धारित है. वहीं बीएससी में नामांकन के लिए जेनरल कोटी व बीसी टू के छात्रों का 25 सौ रुपये, बीसी वन में 2310 रुपये व एससी,एसटी छात्रों के लिए 2210 रुपये निर्धारित है.