दाउदनगर (अनुमंडल) : औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में छठी क्लास की एक छात्रा के साथ सोमवार को स्कूल के ही एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. गुरु-शिष्य परंपरा को शर्मसार करनेवाली घटना से लोगों में आक्रोश है.
गुस्साये लोगों ने पहले तो आरोपित शिक्षक की जम कर पिटाई की, बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, दाउदनगर पुरानी शहर के हाता राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश यादव कादरी स्कूल के पास किराये के मकान में रहते हैं. उन्होंने अपने ही स्कूल की छठी क्लास में पढ़नेवाली एक लड़की को छात्रवृत्ति के पैसे देने के लिए अपने घर बुलाया.
लड़की अपने भाई के साथ उनके घर पहुंची. उसका भाई कमरे के बाहर ही रहा. आरोप है कि इसी दौरान शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी की.
कुछ देर बाद वह रोती हुई कमरे से बाहर निकली और भाई को सारी बात बतायी. भाई-बहन दोनों घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
इस बात से परिजन व आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और शिक्षक की तलाश में उनके घर गये. इसी दौरान उन्हें पता चला कि राजकीय मध्य विद्यालय के संकुल में बैठक हो रही है, जहां मिथिलेश यादव भी मौजूद हैं.
परिजन मौके पर पहुंचे और बैठक से निकाल कर उनकी जम कर धुनाई कर दी. मारते-पीटते लोग उन्हें थाना तक ले गये. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.