छात्राओं ने शिकायत की कि विद्यालय में परित्याग प्रमाणपत्र के बदले 100 रुपये प्रति छात्र लिये जा रहे हैं. छात्र आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, स्मीता कुमारी, नासरीन परवीन, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी ने बताया कि हाइस्कूल व इंटर का रिजल्ट निकलने के बाद विद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.
प्रधानाध्यापक द्वारा कल आने की बात कह कर बराबर दौड़ाया जा रहा है. अन्य विद्यालयों में नामांकन कराने में परित्याग प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. सभी विद्यालयों में अगर सीट फुल हो जायेगा तो हम लोगों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. छात्राओं ने थानाध्यक्ष को बताया कि प्रधान लिपिक व प्रधानाध्यापक द्वारा परित्याग प्रमाण पत्र के शुल्क के रूप में 100 रुपये की मांग की जा रही है. कुछ छात्राओं द्वारा पैसे जमा किये जाने के बाद भी विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. थानाध्यक्ष रितुराज सिंह ने प्रधानाध्यापक शंभुनाथ ठाकुर व लिपिक विरेश नारायण को थाना में बुलाया तथा छात्राओं की शिकायत पर फटकार लगायी. थानाध्यक्ष ने कहा कि तीन दिनों के अंदर सभी छात्राओं का विद्यालय परित्याग पत्र निर्गत करे, अन्यथा वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी जायेगी. इस मौके पर सौरभ कुमार, सल्लू यादव, अशोक आलम, अफरोज आलम व सेहल अनवर शामिल थे.