24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की बतायेंगे उपलब्धियां विरोधियों को करेंगे बेनकाब

दाउदनगर (अनुमंडल): भाजपा की ओबरा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बैठक मगध होटल में दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम प्रभारी सुबोध शर्मा व समन्वयक अखिलेश सिंह भी उपस्थित थे. इस मौके पर वक्ताओं ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा […]

दाउदनगर (अनुमंडल): भाजपा की ओबरा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बैठक मगध होटल में दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम प्रभारी सुबोध शर्मा व समन्वयक अखिलेश सिंह भी उपस्थित थे.

इस मौके पर वक्ताओं ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 16 जुलाई को बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पटना से रथ रवाना होंगे. 17 जुलाई से सभी गांव-टोलों में एलक्ष्डी स्क्रीन (प्रोजेक्टर) के जरिये लोगों को भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बता कर विरोधियों को बेनकाब किया जायेगा. 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मुजफ्फरपुर काफी संख्या में कार्यकर्ता जायेंगे. 19 जुलाई को ओबरा के नगर भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. अगस्त महीने में दाउदनगर में सभा होगी. रथ संचालन के लिए जितेंद्र पांडेय को प्रभारी व विवेकानंद मिश्र को सह प्रभारी बनाया गया.

मोटरसाइकिल से क्षेत्र भ्रमण के लिए गठित टीम में जितेंद्र शर्मा को ओबरा व बसंत कुमार को दाउदनगर प्रखंड का प्रभारी बनाया गया है. मुकेश मिश्र सह प्रभारी बनाये गये. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आगामी विधानसभा चुनाव में ओबरा सीट से भाजपा का भी उम्मीदवार देने की मांग की. बैठक में जिला उपाध्यक्ष अटल बिहारी, भाजपा नेत्री उर्मिला भारती, रवींद्र सिंह, राजेंद्र पासवान, सरयू सिंह, सूरज पांडेय, ब्रजेश पाठक, धीरज पाठक, मनोज केशरी व ब्रजवल्लभ शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें