यही नहीं मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पदाधिकारी भी बारिश का परवाह किये ड्यूटी में तैनात रहे. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने सदर प्रखंड के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह, डीसीएलआर धनंजय कुमार, कुटुंबा अंचलाधिकारी ठुइयां उरांव, नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह, दारोगा दीनबंधु झा, ब्रजेश कुमार, फेसर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ड्यूटी पर तैनात दिखे.
Advertisement
बारिश पर भारी पड़ा मतदाताओं का उत्साह
औरंगाबाद (नगर): मंगलवार की सुबह छह बजे से ही जिले में रिमङिाम बारिश हो रही थी. इसके बावजूद मतदाताओं का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा. 98 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. बारिश को देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े मतदाताओं के पानी से बचाव करने के लिए प्लास्टिक का […]
औरंगाबाद (नगर): मंगलवार की सुबह छह बजे से ही जिले में रिमङिाम बारिश हो रही थी. इसके बावजूद मतदाताओं का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा. 98 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. बारिश को देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े मतदाताओं के पानी से बचाव करने के लिए प्लास्टिक का शेड बनाया गया था.
सात बजे तक एक भी मतदाता पानी की वजह से नहीं पहुंच पाये थे. प्रशासन को चिंता सता रही थी कि इस बारिश में चुनाव कैसे शांतिपूर्ण संपन्न कराया जायेगा. लेकिन 7.50 बजे मतदाता वोट देने के लिए प्रखंड कार्यालय में पहुंचने लगे. 11 बजे तक पानी होता रहा. इस बीच दर्जनों मतदाता बारिश में भींग कर आये और वोटिंग के लिए कतार में खड़े हो गये. इनके चेहरे पर पानी की चिंता नहीं थी, बल्कि वोट देने का उत्साह साफ दिखायी दे रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement