24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी पूरी, देवी की सजेगी महफिल

औरंगाबाद (कोर्ट) : इंतजार खत्म हुई और आज की शाम धमाल होगा. मौका है प्रभात खबर की ओर से आयोजित म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का, जिसमें भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका देवी की महफिल सजेगी और अपने सुरों के जादू से सबको मदहोश कर देंगी. सजन राजधानी पकड़ के आ जइयो, परवल बेचे जाइब भागलपुर, ओ कजरा […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : इंतजार खत्म हुई और आज की शाम धमाल होगा. मौका है प्रभात खबर की ओर से आयोजित म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का, जिसमें भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका देवी की महफिल सजेगी और अपने सुरों के जादू से सबको मदहोश कर देंगी.

सजन राजधानी पकड़ के आ जइयो, परवल बेचे जाइब भागलपुर, ओ कजरा वाली नखरा वाली उड़नपरी, अइले मोरे राजा लेके ढोल बाजा, गोरी छुप-छुप के मिलल ठीक नइखे, जैसे गीत गाकर युवाओं की दिलों में बसने वाली देवी का यह रंगारंग कार्यक्रम (शनिवार शाम सात बजे से) गेट स्कूल के मैदान में होगा. कई दिनों पहले से चल रही म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है.
* समय से आएं और उठाएं आनंद
म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में लोगों का प्रवेश नि:शुल्क है. इसके लिए कोई पास की जरूरत नहीं है. बस समय से आएं और कार्यक्रम का आनंद उठाएं. जिले के कोने-कोने से संगीत प्रेमी यहां पहुंचेंगे. अपनी चहेते कलाकार देवी को सुनने व देखने के लिए भारी भीड़ होने की संभावना है. इसे देखते हुए तैयारी भी उसी तरह से की गयी है. देवी जिस मंच से अपनी प्रस्तुति देंगी, उस मंच को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
बरसात के मौसम को देखते हुए मंच को वाटर प्रूफ बनाया गया है. वहीं आकर्षक लाइटों से भी इसे सजाया जायेगा. गेट स्कूल के खेल मैदान से लेकर बाहर तक पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम मे किसी तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की गयी है. वीवीआइपी, वीआइपी गैलरी की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे मैदान में ऐसी व्यवस्था की गयी है कि दर्शकों के रूप में पहुंचे सुधी पाठकों व संगीत प्रेमियों को कार्यक्रम का आनंद उठाने में कोई बाधा न पहुंचे. इसके लिए मंच के आगे किसी तरह का कोई पंडाल नहीं लगाया गया है, ताकि मैदान के किसी भी भाग से दर्शक देवी को देख व सुन सकें. देवी के कार्यक्रम को लेकर जिलेवासियों में बेहद उत्साह है.
* सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. प्रशासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. पूरे मैदान में पुलिस जवान तो तैनात रहेंगे ही, मैदान के बाहर भी सुरक्षा के लिहाज से कड़ी नजर रखी जायेगी. इस कार्यक्रम में सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज, सांसद कार्यालय प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, डिंडिर पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा नेता संजीत कुमार शर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें