मदनपुर (औरंगाबाद): उत्तर कोयल नहर में पानी लाने, अधूरे कार्यो को पूरा करने व कुटकु डैम में फाटक लगाने के मुद्दे को लेकर निकली अखल यात्र मदनुपर में किसानों ने भव्य स्वागत किया.
अलख यात्र मोरचा के संयोजक डॉ शिवनंदन यादव के नेतृत्व में आजन के समीप पहुंचे सैकड़ों की संख्या में आसपास के किसान साथ हो गये व नहर मार्ग होते हुए मदनपुर मेला परिसर पहुंचे,जहां एक नुक्कड़ सभा की गयी. संबोधन में मोरचा के संयोजक डॉ शिवनंदन यादव ने कहा कि नहर नहीं बने, लेकिन शहर बन गये. 1970 के दशक में नहर का कार्य शुरू हुआ था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ. अलख यात्र में संजय सज्जन, नवल सिंह, सिनेश सिंह, भोला प्रसाद वर्मा, दिनेश सिंह शामिल थे.