औरंगाबाद (नगर) : शादी का झांसा देकर एक छात्रा के साथ युवक द्वारा यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना से संबंधित जानकारी पीड़िता ने महिला थाने को दी है.
इस पर महिला थाने की थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने पीड़ित छात्रा के बयान पर महिला थाना कांड संख्या 16/13 दर्ज की है. इसमें देव बाजार के विकास कुमार को आरोपित बनाया गया है.
थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देव जाकर छापेमारी कर विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा औरंगाबाद के करमा रोड में रह कर इंटर की पढ़ाई करती थी. इसी बीच विकास कुमार से संपर्क हो गया. विकास कुमार ने उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया.
यही नहीं, 17 दिनों तक अपने साथ देव में रखा. पीड़िता का मेडिकल जांच शनिवार को सदर अस्पताल में कराया गया. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि विकास कुमार व पीड़िता के मोबाइल कॉल डिटेल्स भी निकाले जायेंगे, ताकि कांड का अनुसंधान करने में परेशानी नहीं हो.