भीषण गरमी में यह प्याऊ कारगर साबित होगा और प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की प्यास बुङोगी. जिलाधिकारी ने फैक्टरी द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना की और कहा कि गरमी के मौसम में सबसे ज्यादा जरूरत और आवश्यकता पेयजल की है.
प्यासे आदमी को अगर पानी मिल जाये तो इससे बड़ी बात क्या होगी. श्रीसीमेंट फैक्टरी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही है. दानी बिगहा स्थित पार्क में फैक्टरी द्वारा सुविधाएं बहाल करने का निर्णय लिया गया है. यह सराहनीय निर्णय है. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट रवि तिवारी ने कहा कि कंपनी द्वारा समय-समय सामाजिक क्षेत्रों में काम किया जाता है. यह प्याऊ काफी लाभकारी साबित होगा. इस प्याऊ की क्षमता 150 लीटर प्रतिघंटा है. एक घंटा में 150 लीटर पानी ठंडा होने की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि इस फैक्टरी की बिहार में विशेष पहचान है. इस पहचान को अंतरराष्ट्रीय उंचाइयों पर पहुंचाया जायेगा. इस मौके पर जीएम ज्ञानेंद्र मोहन खरे, असिसटेंट जनरल मैनेजर संदीप शर्मा, मैनेजर विजय निशांत सहित कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे.