23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक पैरोल पर छूटे पूर्व विधायक

औरंगाबाद (नगर): ममेरे भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद नवीनगर के पूर्व लोजपा विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह पैरोल पर 15 जून तक के लिए छूटे हैं. पूर्व विधायक को हाइकोर्ट पटना द्वारा पिता मथुरा प्रसाद सिंह के श्रद्ध में शामिल होने के लिए पैरोल दिया गया है. गौरतलब है […]

औरंगाबाद (नगर): ममेरे भाई की हत्या के मामले में जेल में बंद नवीनगर के पूर्व लोजपा विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह पैरोल पर 15 जून तक के लिए छूटे हैं. पूर्व विधायक को हाइकोर्ट पटना द्वारा पिता मथुरा प्रसाद सिंह के श्रद्ध में शामिल होने के लिए पैरोल दिया गया है.
गौरतलब है कि ममेरे भाई ठेकेदार नवीन सिंह के हत्याकांड में औरंगाबाद की पुलिस ने पूर्व विधायक श्री सिंह को दो माह पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पूर्व विधायक के जेल जाने के बाद उनके पिता ठेकेदार सह समाजसेवी मथुरा सिंह बीमार पड़े गये और इनकी मौत 10 दिनों पहले दिल्ली के एक हॉस्पिटल में हो गयी थी. पिता की मौत होने के बाद पूर्व विधायक ने श्रद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पैरोल के लिए न्यायालय में आग्रह किया था. व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद द्वारा पहले तो आग्रह को ठुकरा दिया, लेकिन हाइकोर्ट द्वारा दिये गये पैरोल के बाद व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद द्वारा 15 जून तक पैरोल दिया गया है.
16 जून को विधायक न्यायालय के आदेशानुसार कोर्ट में आत्म समर्पण करेंगे. इधर, पैरोल मिलने के बाद पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को शनिवार को आवेदन देते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही है. दोनों पदाधिकारी को दिये आवेदन में कहा है कि मेरा गांव अति उग्रवाद प्रभावित इलाका में पड़ता है. पिछले कई वर्षो से नक्सलियों द्वारा मेरी संपत्ति को पूर्व में नष्ट किया जा चुका है. इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया गया था, लेकिन जेल में चले जाने के बाद सुरक्षा हटा ली गयी है. पैरोल पर छूटने के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अजय पासवान, उपेंद्र सिंह, अशोक सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. इन्हें न्यायालय से अवश्य न्याय मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें