Advertisement
रफीगंज में वज्रपात से दो की मौत
बगीचे में खेल रहे थे दोनों बच्चे बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के पास छिप गये थे दोनों रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के शिमला गांव में वज्रपात से 13 वर्षीय पूजा कुमारी और 14 वर्षीय मो शाहीद की मौत हो गयी. पूजा भरत चौधरी की पुत्री थी व […]
बगीचे में खेल रहे थे दोनों बच्चे
बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के पास छिप गये थे दोनों
रफीगंज (औरंगाबाद) : रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के शिमला गांव में वज्रपात से 13 वर्षीय पूजा कुमारी और 14 वर्षीय मो शाहीद की मौत हो गयी. पूजा भरत चौधरी की पुत्री थी व शाहीद मो वसीरूद्दीन का पुत्र था.
घटना शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब की है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों गांव के पास ही एक बगीचे में खेल रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिये दोनों एक पेड़ के समीप छिप गये. इसी क्रम में गरज के साथ वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में दोनों आ गये. दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना की सूचना पाकर ग्रामीण दौड़े और दोनों को बचाने का प्रयास किया.
लेकिन, तब तक मौत हो चुकी थी. इधर, इस संबंध में कासमा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन, कोई भी व्यक्ति इस मामले में लिखित सूचना नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement