औरंगाबाद : ओबरा बाजार के रथ दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार सुबह आठ बजे दो चचेरे भाइयों ने नन्हे डोम (33) की गला काट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे दोनों युवकों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक की पत्नी मीना देवी के बयान पर थाने में मुन्ना डोम व करण डोम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया.
घटना का कारण अंधविश्वास माना जा रहा है. पुलिस ने दोनों से हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है. सुबह नन्हे डोम दुर्गा मंदिर के पास समीप नाली की सफाई कर रहा था. तभी मुन्ना व करण आये और तेज हथियार से वार कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद भाग रहे दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.