17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे 149 शौचालय

बैठक में लिया शौचालय निर्माण का फैसला औरंगाबाद (नगर) : जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में सर्व शिक्षा अभियान जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि असैनिक कार्य संभाग के अंतर्गत 149 शौचालय का निर्माण बालिकाओं के लिए कराया जायेगा. साथ ही 30 चापाकल लगाने का […]

बैठक में लिया शौचालय निर्माण का फैसला

औरंगाबाद (नगर) : जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में सर्व शिक्षा अभियान जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि असैनिक कार्य संभाग के अंतर्गत 149 शौचालय का निर्माण बालिकाओं के लिए कराया जायेगा.

साथ ही 30 चापाकल लगाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह ने जिलाधिकारी की अनुमति से बैठक प्रारंभ करते हुए जिला कार्यकारिणी समिति की पूर्व बैठक की कार्यवाही सभी सदस्यों को पढ़ कर सुनायी अनुपालन की स्थिति से अवगत कराया.

वित्तीय वर्ष 2013-14 में वार्षिक कार्ययोजना बजट के तहत सर्व शिक्षा के तहत 10706.58 लाख तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लिए 370.41 लाख के आलोक में अब तक व्यय की गयी राशि का अनुमोदन प्रदान किया गया.

वार्षिक कार्य योजना बजट 2013-14 में स्वीकृत विभिन्न गतिविधियों के संचालन तथा उस पर प्राधिकृत राशि व्यय करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान को प्राधिकृत करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. वार्षिक कार्ययोजना बजट वर्ष 2013-14 में विद्यालयों से बाहर के 1492 बच्चों के लिए प्रखंडों में आवासीय गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने की स्वीकृति 15 विद्यालयों में दी गयी.

साथ ही 21 प्रयास केंद्रों का भी अनुमोदन किया गया. इसके अलावा अतिरिक्त वर्ग कक्ष की राशि 11 विद्यालयों द्वारा वापस किये जाने के आलोक में अन्य विद्यालयों को अतिरिक्त वर्ग कक्ष की राशि निर्गत करने के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में छात्रों की संख्या वर्ग कक्ष की संख्या के आलोक में विद्यालयों का चयन कर राशि निर्गत किया जाये. ताकि निर्माण कार्य प्राक्कलन की अनुरूप हो सके. बैठक में विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें