इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे दुकान लगानेवालों के सामान जब्त कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद जुर्माना लगाया जायेगा. जरूरत पड़ने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. एसडीओ ने कहा कि यह अभियान थमने वाला नहीं है. बल्कि, प्रत्येक दिन सुबह-शाम चलेगा. उन्होंने कहा कि शहर की स्थिति यह है कि फुटपाथी दुकानदार सड़क व नालों पर भी दुकान सजा देते हैं. वहीं, बाजार में जहां-तहां सामान खरीदने के लिए लोग वाहन खड़ा कर देते हैं.
इसके कारण आये दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आमलोगों को काफी परेशानी होती है. एसडीओ ने कहा कि जो लोग बाजार में सड़कों पर जहां-तहां वाहन खड़े करेंगे, वैसे वाहनों को जब्त कर थाना भेजा जायेगा और वाहन मालिक पर जुर्माना लगाया जायेगा. इस दौरान सड़क पर खड़ी कई बाइकों की हवा निकाल दी गयी. एसडीओ के कड़े तेवर को देखते हुए फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप है. स्थिति यह है कि एसडीओ के वाहन को देखते ही फुटपाथी दुकानदार अपने सामान छोड़ कर भागने लगते हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान में एमवीआइ रंजीत कुमार भी शामिल थे.