औरंगाबाद (नगर): पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से तीन थानाध्यक्षों के तबादले किये हैं. उग्रवादी शाखा में पदस्थापित दारोगा पंकज कुमार को दाउदनगर थानाध्यक्ष बनाया है. वहीं ओबरा थानाध्यक्ष रितुराज कुमार को रफीगंज का थानाध्यक्ष व रफीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को ओबरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
गौरतलब है कि दाउदनगर में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दाउदनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष के पद से हटाते हुए लाइन हाजिर किया था. इसके बाद से दाउदनगर थानाध्यक्ष का पद रिक्त था.
उग्रवादियों व अपराधियों पर नकेल कस रहे दारोगा पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक ने सौगात देते हुए दाउदनगर का थानाध्यक्ष बनाया. इधर, ओबरा थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थानांतरित कर दिये जाने के बाद लोगों में आक्रोश है. गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंच कर इसका विरोध किया. ओबरा निवासी बद्री प्रसाद, अखिलेश दूबे, पूर्व मुखिया रामसेवक प्रसाद, प्रमोद भगत, सिकंदर सिंह, जिला पार्षद पति गुड्डू कुमार, कमलेश कुमार विकल, राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सोहराई यादव, सतीश कुमार व माले नेता सत्येंद्र सिंह ने कहा कि यदि पुलिस अधीक्षक अपने आदेश को स्थगित नहीं करते हैं तो बाजार बंद कर आंदोलन किया जायेगा. हालांकि, पुलिस अधीक्षक ने लोगों ने मुलाकात नहीं की.