Advertisement
पदाधिकारी सुस्त, किसान बेहाल
तय तिथि के 20 दिन गुजर जाने के बाद भी जिले में गेहूं की खरीद शुरू नहीं कुदरत की मार से परेशान किसानों से एक छटांक नहीं हुई गेहूं की खरीद सरकार ने 60 हजार मीटरिक टन गेहूं खरीद का दिया है लक्ष्य औरंगाबाद (नगर) : कुदरत की मार से बेहाल हो रहे किसानों को […]
तय तिथि के 20 दिन गुजर जाने के बाद भी जिले में गेहूं की खरीद शुरू नहीं
कुदरत की मार से परेशान किसानों से एक छटांक नहीं हुई गेहूं की खरीद
सरकार ने 60 हजार मीटरिक टन गेहूं खरीद का दिया है लक्ष्य
औरंगाबाद (नगर) : कुदरत की मार से बेहाल हो रहे किसानों को सरकार व पदाधिकारियों का भी सहारा नहीं मिल पा रहा है. गड़बड़ मौसम रहने के कारण थोड़ी बहुत हुई धान को किसानों को पैक्सों व व्यापार मंडलों में दिया था, लेकिन अभी तक सभी किसानों को धान के रुपये नहीं मिले हैं.
इसके बाद फिर से किसी तरह पैसे की जुगाड़ कर गेहूं की खेती किसानों ने की. इस पर उम्मीदें टिकाये रखा कि गेहूं बेचने से सारी भरपाई हो गयी. लेकिन यह उम्मीद भी तार-तार हो गया. पहले बेमौसम बारिश व उसके बाद आंधी और अब सरकार व प्रशासन व विभाग की सुस्ती से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है. गेहूं खरीद करने की तय तिथि के महीना भर से ज्यादा हो जाने के बाद भी किसानों से गेहूं खरीद शुरू तक नहीं हुई है. विभाग द्वारा किसानों से गेहूं खरीद तो दूर अब तक जिले में एक भी क्रय केंद्र भी नहीं खोले गये हैं.
बिहार सरकार ने 60 हजार मीटरिक टन गेहूं की खरीदारी समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल करने का लक्ष्य सहकारिता विभाग को दिया था. साथ ही कहा था कि किसानों से सही समय पर गेहूं की खरीदारी कर उनके खाते में रुपये भेजना सुनिश्चित करेंगे. यहीं नहीं गेहूं की खरीदारी शुरू की तिथि 30 अप्रैल को ही तय की गयी थी. लेकिन, अब 20 दिन से भी अधिक दिन हो गये लेकिन जिले में एक भी छटांक गेहूं की खरीद किसानों से नहीं हुई है.
इस स्थिति में किसान काफी मायूस हैं. किसानों का कहना है कि धान का पैसा भले ही 15 दिन बाद मिलता, यदि गेहूं भी विभाग द्वारा खरीद लिया जाता और तुरंत पैसा दे दिया जाता तो काफी राहत मिलती. जो कर्ज शादी-ब्याह व खेती आदि के लिए लिये थे, उसे चुका देते. लेकिन पैक्स अध्यक्ष गेहूं लेने के लिए तैयार नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement