Advertisement
जिले में लगाये जायेंगे 40 लाख 60 हजार पौधे
औरंगाबाद (नगर) : दूषित हो रहे प्रदूषण को संतुलित करने के लिए जिले में 40 लाख 60 हजार पौधे लगाये जायेंगे. यह पौधा मनरेगा के तहत लगाया जाना है. प्रत्येक पंचायत में 20 हजार पौधे लगाये जाने का लक्ष्य विभाग द्वारा रखा गया है. 200 पौधों का यूनिट बना कर सरकारी व गैर सरकारी जमीन […]
औरंगाबाद (नगर) : दूषित हो रहे प्रदूषण को संतुलित करने के लिए जिले में 40 लाख 60 हजार पौधे लगाये जायेंगे. यह पौधा मनरेगा के तहत लगाया जाना है. प्रत्येक पंचायत में 20 हजार पौधे लगाये जाने का लक्ष्य विभाग द्वारा रखा गया है.
200 पौधों का यूनिट बना कर सरकारी व गैर सरकारी जमीन पर पौधारोपण कि जायेगा. इसके लिए नोडल एजेंसी का गठन किया गया है, जिसकी देखरेख में पौधारोपण का कार्य किया जायेगा. इससे संबंधित जानकारी देते हुए सीएमएक्स नोडल एजेंसी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार ने बताया कि जो पौधे लगाये जायेंगे, उनमें अधिकांश पौधे फलदार होंगे. जैसे आम, अमरूद, जामुन, नींबू, शरीफा व लकड़ी में शीशम, सागवान, अजरुन, करंज, नीम, अमलतास, गुलमोहर, सहजन, अशोक अन्य शामिल हैं.
पौधों की देखभाल के लिए वनपोषकों की होगी बहाली
200 यूनिट वाले पौधे को देखने के लिए दो वन पोषकों की बहाली पांच साल के की जायेगी. जिन्हें मानदेय के रूप में 14 सौ रुपये प्रतिमाह की दर से पांच सालों तक दिया जायेगा.
पौधे तैयार हो जाने के बाद 50 प्रतिशत पौधे पर वन पोषकों का हक होगा. इसके लिए पौधा को सही तरीके से सिंचाई करने के लिए 24 हजार रुपये चापाकल लगाने के लिए दिया जायेगा. जबकि, प्रति यूनिट पांच हजार रुपये पौधे लगाने पर खर्च किये जायेंगे. वन पोषक वहीं रहेंगे, जिनका नाम पहले से जॉब कार्ड में अंकित है. प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर ने आगे बताया कि पंचायत में जिस स्थानों पर पौधारोपण किया जाना है, उसकी सूची तैयार कर विभाग को सौंप दी गयी है. 15 जून से पौधारोपण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
इसमें दो तरह के पौधे लगाये जायेंगे. बड़े पौधा की कीमत 35 रुपये प्रति पौधा है, जबकि छोटे पौधा की कीमत 15 रुपये प्रति पौधा है. इस कार्यक्रम में जो लोग लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सरकार की सोच है कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए बड़े पैमाने पर पंचायतों में पौधा रोपण का कार्य किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement