Advertisement
पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग
औरंगाबाद (कोर्ट) : पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों ने गुरुवार को हाथों में खाली बालटी लिए सड़क पर उतर गये. लोगों का कहना था कि शहर में श्रीसीमेंट कंपनी द्वारा जल दोहन किये जाने से लोगों के घरों की चापाकलों की स्थिति खराब हो गयी है. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों ने गुरुवार को हाथों में खाली बालटी लिए सड़क पर उतर गये. लोगों का कहना था कि शहर में श्रीसीमेंट कंपनी द्वारा जल दोहन किये जाने से लोगों के घरों की चापाकलों की स्थिति खराब हो गयी है. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी अनिल सिंह ने कहा कि पूरे शहर के लोग पानी के लिए सड़क पर उतर गये है.
जब तक प्रत्येक घरों में पानी नहीं मिलता है, तो आंदोलन किया जायेगा. अनिल सिंह ने कहा कि इसके लिए कई बार प्रशासन को आवेदन दिया गया और उनसे कार्रवाई की मांग की, लेकिन किसी तरह को कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दो दिन पहले ही समाहरणालय का घेराव भी किया गया था.
इसके बावजूद भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार को शहर के वीर कुंवर सिंह नगर से जल आंदोलन के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी और पूरे शहर के मुहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाया जायेगा. ज्यादा चापाकलों में पानी निकलना बंद हो गया है.
यदि स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले दो सालों में लोग पानी के बूंद-बूंद के लिए तरसेंगे. इस मौके पर मनोज कुमार, आकाश कुमार, बाबू खान, एजाज खान, उपेंद्र शर्मा, दिलीप कुमार, आलोक गुप्ता, पिंटू शर्मा, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement