केजी रेलखंड पर सात जोड़ी पैसेंजर, एक जोड़ी एक्सप्रेस व एक जोड़ी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं. लेकिन किसी भी ट्रेन के बारे में यह नहीं कहा जा सकता है कि वह अपने निश्चित समय पर आयेगी. इस रूट पर बदहाल यात्री सुविधा व गाड़ियों की लेट लतीफी के कारण ही बिना टिकट यात्र करनेवालों की संख्या अधिक होती है. नियमित टिकट चेकिंग नहीं होने के कारण भी रेलवे में राजस्व में कमी आयी है. शायद यही वजह है कि गया-किऊल रेल खंड को उपेक्षा का दंश ङोलना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
केजी रेलखंड: घोषणाओं के अनुसार नहीं हो रहा विकास समय पर नहीं पहुंचती ट्रेन
नवादा (नगर): रेल सेवा को बेहतर बनाने की घोषणाएं खूब हो रही है. लेकिन, गया-किऊल (केजी) रेलखंड पर मूलभूत यात्री सुविधाओं का भी घोर अभाव दिखता है. यात्री सुविधाओं के नाम पर अव्यवस्था के अलावा कुछ भी नहीं मिल पाता है. आये दिन ट्रेनों में होने वाली लूट, नशाखुरानी की घटनाओं के बाद भी रेल […]
नवादा (नगर): रेल सेवा को बेहतर बनाने की घोषणाएं खूब हो रही है. लेकिन, गया-किऊल (केजी) रेलखंड पर मूलभूत यात्री सुविधाओं का भी घोर अभाव दिखता है. यात्री सुविधाओं के नाम पर अव्यवस्था के अलावा कुछ भी नहीं मिल पाता है.
आये दिन ट्रेनों में होने वाली लूट, नशाखुरानी की घटनाओं के बाद भी रेल पुलिस को कोई विशेष उपलब्धि हासिल नहीं हुई है. वहीं, स्टेशन पर पेयजल की कमी, सफाई का हाल, वेंडरों का अतिक्रमण, परिसर में अवैध रूप से लगाये गये दुकान व गुमटी सभी कुछ रेल प्रशासन की अव्यवस्था को दरसाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement