उन्होंने कहा कि आज जितने भी राजनीति दल हैं वह सभी लोगों के हित में कार्य नहीं कर रही है. सभी सिर्फ समय काटने में लगी है. उन्होंने समरस समाज पार्टी पर जोर देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में बिहार में इस पार्टी की ही सरकार बनेगी और लोगों को मुख्यधारा में लायेगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि इस पार्टी की सरकार बनने के बाद नए तरीके से बिहार में बदलाव होगा. आज कानूनी कार्रवाई सही ढंग से नहीं हो रही है. पुलिस द्वारा निदरेष लोगों को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है. वहीं आज देश में 29 करोड़ केस लंबित हैं.
कानूनी कार्रवाई के नाम पर 10 से 15 सालों तक लग जाते हैं, तभी पूरा नहीं होती है. आज बिहार में किसानों की स्थिति बदहाल है और इनका कोई सुनने वाला नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर पार्टी की सरकार बनती है तो इन सभी कार्यो में सुधार होगी. किसानों को नि:शुल्क में बिजली दिया जायेगा ताकि वे आर्थिक रूप से कुछ मजबूत होंगे. पार्टी की सोच है कि धर्म,जात-पात को छोड़कर अलग ढंग से कार्य करेगी. उन्होंने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के साथ-साथ बेरोजगारी भत्ता भी देने की भी बात कही. इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष एजाजुल हक, मनोरंजन कुशवाहा, राहुल पांडेय आदि उपस्थित थे.