19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस डाल-डाल, तो अपराधी पात-पात

औरंगाबाद (नगर): पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए डाल-डाल पर चल रही है तो अपराधी पात-पात पर की राह अपना रहे हैं. यही कारण है कि आठ मई को जिन अपराधियों ने एचसीसी कंपनी के ठेकेदार से 11 लाख रुपये लुटने में सफल हुए. इस घटना को अंजाम देने के पहले सभी अपराधी अपने […]

औरंगाबाद (नगर): पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए डाल-डाल पर चल रही है तो अपराधी पात-पात पर की राह अपना रहे हैं. यही कारण है कि आठ मई को जिन अपराधियों ने एचसीसी कंपनी के ठेकेदार से 11 लाख रुपये लुटने में सफल हुए.

इस घटना को अंजाम देने के पहले सभी अपराधी अपने मोबाइल को घर पर छोड़ दिया था, ताकि पुलिस घटना के अंजाम देने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकें, लेकिन औरंगाबाद की पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान किया और इस लूट कांड में शामिल दो अपराधी मुमताज खां उर्फ बबलू को देशी सिक्सर के साथ गिरफ्तार किया, तो बारुण थाना क्षेत्र के शेख बिगहा गांव से मोहम्मद शमीश खां उर्फ रिंकी को लूट का एक लाख रुपये के साथ पकड़ा.

पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि अपराधी सब कुछ जान गये है. इसलिए मोबाइल को घर पर छोड़ गये थे. एचसीसी कंपनी द्वारा सात से दस तारीख के बीच में बैंक से रुपये निकाले जाते है और मजदूरों के बीच भुगतान किया जाता है. पिछले दो माह से मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण मजदूर लगातार ठेकेदार पर दबाव बना रहे थे. लेबर ठेकेदार फिरोज आलम ने बताया कि बैंक खाते में पैसे आ गया है और आठ मई को पैसे की निकासी कर भुगतान किया जायेगा, इसकी सूचना अपराधियों को मिल गयी. जैसे ही फिरोज आलम पैसे की निकासी कर पंजाब नेशनल बैंक दाउदनगर से निकले कि दो अपराधी उनके पीछा करने में लग गये और दो अपराधी पल-पल की सूचना दे रहे थे. जैसे ही निर्माण कार्य स्थल से पांच सौ मीटर पहले सुनसान जगह पर पहुंचे कि एक बाइक पर सवार इन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर 11 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस लूट कांड में जो भी अपराधी शामिल हैं,उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मुमताज खां पहले सड़क पर वाहन इंट्री, माफिया का काम करता था. उक्त पैसे से दो ट्रकों की खरीदारी की है.

यही नहीं उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की हत्या भी की है. साथ ही, ताराचंडी में एक व्यवसायी से लाखों रुपये लूट ली थी. गिरफ्तार दोनों अपराधी जेल जा चुके हैं. मोहम्मद मुमताज खां उर्फ बबलू कुख्यात अपराध है. अन्य जिलों से इसके बारे में इतिहास का पता लगाया जा रहा है. इस कांड का उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ दाउदनगर अनवर जावेद, दाउदनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, बारुण थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, दारोगा पंकज कुमार, ओबरा थानाध्यक्ष रितुराज कुमार सिंह, दाउदनगर थाना दारोगा अंजय चौधरी व गोह थानाध्यक्ष सउद अख्तर को पुरस्कृत किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अंबा सतबहिनी पेट्रोल पंप लूट मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले को उद्भेदन करने में पुलिस को अभी कुछ समय लगेगा, लेकिन सभी अपराधी पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें