साथ ही, 10 प्रतिशत वेतन कटौती करने का निर्देश सिविल सजर्न को दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिलाधिकारी ने सिविल सजर्न को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रखंड में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) चालू रखें, ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सही तरीके से मिल सके.
Advertisement
स्वास्थ्य प्रबंधकों का काम ठीक नहीं, कटेगा वेतन
औरंगाबाद (नगर): समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान अनुपालन प्रतिवेदन नहीं सौंपने पर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत राजन व सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक के विरुद्ध नाराजगी जतायी. साथ ही, 10 प्रतिशत वेतन कटौती करने का निर्देश […]
औरंगाबाद (नगर): समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान अनुपालन प्रतिवेदन नहीं सौंपने पर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत राजन व सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक के विरुद्ध नाराजगी जतायी.
सदर प्रखंड के नौगढ़ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नवीनगर प्रखंड के माली अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कम होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बढ़ाने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल का उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन की संख्या में बढ़ोतरी करायें. यहां आने वाले मरीजों को सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की. सिविल सजर्न को निर्देश दिया कि एक जून से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू होना है. आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य जांच चलंत चिकित्सा दल द्वारा किया जायेगा. इसके बाद जरूरत पड़ने पर बड़े चिकित्सालयों में रेफर किया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में दो चलंत चिकित्सा दल होगा. कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले सारी व्यवस्था उपलब्ध करायें, ताकि कार्यक्रम शुरू होने पर परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावे अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार, डीपीएम कुमार मनोज सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement