औरंगाबाद कार्यालय : ओरा ग्राम पंचायत के यारी टोले अजबेरकबे गांव के लोगों ने श्रद्ध कर्मकाण्ड के स्थल को घेरने के प्रयास का विरोध किया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई दशक से इस स्थल पर श्रद्धकर्म पीपल के पेड़ के नीचे होता है.
लेकिन, एक व्यक्ति द्वारा पीपल के पेड़ सहित इस स्थल को घेर कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. यह ग्रामीणों की आस्था पर कुठाराघात है.
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि श्रद्धकर्म स्थल के समीप चहारदीवारी का निर्माण जिस व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा है, उसने पहले तो गांववालों को यह बताया कि तेल का कारखाना खोल रहे हैं.
उन्होंने बताया था कि यहां के 100 मजदूरों को काम मिलेगा. लेकिन, अब जो निर्माण कार्य शुरू किया गया है, उससे पता चलता है कि तेल नहीं,
बल्कि शराब बनाने के लिए यह भूमि ली गयी है. गांववालों का कहना है कि इस स्थल को घेरनेवाला एक दबंग आदमी है, जो पैसे के बल पर जबरन उनकी जमीन कब्जा करना चाहता है. हम जान दे देंगे, लेकिन इस स्थल को कब्जा नहीं होने देंगे.