25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 किसानों को मिला मुआवजा

औरंगाबाद (नगर): प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों की जख्म पर मरहम लगाने का काम सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बुधवार से शुरू कर दिया है. जिले के 45 किसानों को फसल नुकसान होने के बाद अनुग्रह अनुदान के रूप में आरटीजीएस के माध्यम से खाते में रुपये भेजे गये. इसकी जानकारी सूबे के […]

औरंगाबाद (नगर): प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों की जख्म पर मरहम लगाने का काम सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने बुधवार से शुरू कर दिया है. जिले के 45 किसानों को फसल नुकसान होने के बाद अनुग्रह अनुदान के रूप में आरटीजीएस के माध्यम से खाते में रुपये भेजे गये. इसकी जानकारी सूबे के पंचायती राज मंत्री व जिला के प्रभारी मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव ने दानी बिगहा स्थित परिसदन में प्रेसवार्ता में दी.
मंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में घोषणा की थी कि पीड़ित किसानों को एक सप्ताह के अंदर मुआवजा के रूप में रुपये मिलना शुरू हो जायेगा. सरकार की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए उनके नुमाइंदे दिन-रात काम कर रहे हैं. यही कारण है कि आज से पूरे बिहार में किसानों की क्षति हुई फसल का मुआवजा मिलना शुरू हो गया है. औरंगाबाद जिले में 9936 किसानों द्वारा आवेदन दिया गया है. उसकी जांच करायी जा रही है.

साथ ही साथ रुपये भी खाते में भेजा जा रहे हैं. जो फसल क्षति हुई है, उसका सर्वे पूर्व में भी कराया गया है और अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों की सूची वेबसाइट पर भी डाल दी गयी है, जिसे सभी लोग देख सकते हैं. जो किसान बंटाई पर जमीन लेकर फसल लगाने का काम किये होंगे और उनका फसल बरबाद हो गयी हो तो इसके लिए जमीन के मालिक से प्रमाणित करा कर एकरारनामा देना होगा. तभी उन्हें रुपये दिये जायेंगे. एक किसान को कम से कम एक हजार रुपये और अधिकतम 27 हजार रुपये दिये जायेंगे. पंचायतवार एक कमेटी बनायी गयी है. जो किसानों द्वारा दिये गये आवेदन के बाद स्थल पर जाकर जांच करेंगे, उसके बाद बीडीओ को रिपोर्ट करेंगे, तब उन्हें खाते में रुपये भेजे जायेंगे. इस जिले में 14 करोड़ 46 लाख 44 हजार आवंटन भेज दी गयी है, जो प्रखंडों में जिला पदाधिकारी द्वारा भेज दिया गया है. किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो 24 घंटे काम करेगा. कंट्रोल रूम का नंबर 06186-223168 है. पहले दिन 45 किसानों के बीच तीन लाख 10 हजार 321 रुपये किसानों के खाते में भेजे गये हैं. 15 मई से पहले सर्वे का काम खत्म हो जायेगा.

इसके लिए जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. जो पदाधिकारी व कर्मचारी इस अभियान में लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी और जो किसान गलत तरीके से मुआवजा लेने का प्रयास करेंगे, उनसे भी रुपये की वसूली की जायेगी. प्रेस वार्ता में डीएम नवीन चंद्र झा, जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
दाउदनगर(अनुमंडल). दाउदनगर प्रखंड के पांच किसानों को रबी मौसम में ओलावृष्टि से हुई क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया गया. बीडीओ अशोक प्रसाद ने इन किसानों के बैंक खाते में 18 हजार 303 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजा है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि भाव बिगहा निवासी किसान सत्येंद्र नारायण सिंह को 0.41 हेक्टेयर में हुई क्षति का पांच हजार 535 रुपये, रतनपुर निवासी किसान रवींद्र नाथ टैगोर को 0.39 हेक्टेयर का पांच हजार 265 रुपये, गोवर्धनपुर कनाप निवासी किसान दयानंद शर्मा को 0.21 हेक्टेयर का 1428 रुपये, कनाप निवासी किसान रमेश शर्मा को 0.25 हेक्टेयर का तीन हजार 375 रुपये एवं भाव बिगहा निवासी किसान माधव प्रसाद सिंह को 0.2 हेक्टेयर का 2700 रुपये प्रदान किया गया है. बीडीओ ने अपने पत्रंक 461, दिनांक 29 अप्रैल 2015 द्वारा एसबीआइ की शाखा प्रबंधक को पत्र लिख कर संबंधित किसानों के खाते में यह रुपये भेजने को कहा है. बीएओ ने बताया कि इस प्रखंड में 1598 किसानों की पिछले दिनों ओलावृष्टि से फसल नष्ट हो जाने संबंधित सरकार को भेजी गयी है. किसानों द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में सर्वेक्षण कराया जा रहा है. दूसरी ओर बीडीओ ने बताया कि इस मद में एक करोड़ 99 लाख रुपया प्राप्त हुए है. जैसे-जैसे रिपोर्ट आती जायेगी संबंधित किसानों को फसल क्षतिपूर्ति का पैसा वैसे-वैसे दिया जायेगा.
कुटुंबा प्रतिनिधि के अनुसार, मौसम के बेरुखी से बरबाद हुई फसल क्षति पूर्ति के लिए किसानों को मुआवजा दिया गया0 बुधवार को बीडीओ मनोज कुमार एवं प्रभारी बीएओ यदुनंदन प्रसाद ने किसानों मुआवजा दिया. महाराजगंज पंचायत के बसडीहा गोपाल निवासी महेंद्र प्रसाद सिंह व जग नारायण सिंह का 0.75 हेक्टेयर में लगे गेहूं की फसल नष्ट होने के एवज में 10125रुपये,जमुआ निवासी नागेंद्र कुमार सिंह को 1.50 हेक्टेयर फसल क्षति के एवज में 20250 रुपये, बरवाडीह के चरित्र सिंह को 0.80 हेक्टेयर का फसल नष्ट होने के एवज में 10800 रुपये , सिमरी कला गांव के रामजी सिंह को 0.40 हेक्टेयर में लगाये गये गेहूं की फसल नष्ट होने पर 400 रुपये दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें