13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों के नहीं आने से 20 सूत्री की बैठक में गहमागहमी

दाउदनगर (अनुमंडल): प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की एक बैठक 20 सूत्री अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में हुई. इसमें अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों को लेकर काफी गरमा-गरमी का माहौल रहा. सीडीपीओ व बीसीओ समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कड़ी आपत्ति जतायी गयी. […]

दाउदनगर (अनुमंडल): प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की एक बैठक 20 सूत्री अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में हुई. इसमें अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों को लेकर काफी गरमा-गरमी का माहौल रहा. सीडीपीओ व बीसीओ समेत अन्य विभाग के अधिकारियों के बैठक से अनुपस्थित रहने पर कड़ी आपत्ति जतायी गयी.

यह मामला भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने उठाया. युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष व 20 सूत्री सदस्य शैलेश कुमार यादव ने बालू रायल्टी का मामला उठाया. एक ओर जहां वर्ष 2013-14 व 2014-15 में दिये गये इंदिरा आवास के टारगेट को लेकर सवाल किया गया, वहीं, आंगनबाड़ी में बहाली से संबंधित सवाल भी सदस्यों ने पूछा. मनरेगा के तहत पोखरा उड़ाही व मछली नीलामी का सवाल उठाया गया.

स्थानीय पीएचसी में रोगियों को बेहतर सुविधा देने की बातें कहीं. गरमी को देखते हुए पीएचइडी से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती कराने के लिये कहा गया. इसके अलावा अन्य विभागों से भी सवाल जवाब किये गये. मौके पर प्रमुख अनीता देवी, बीडीओ अशोक प्रसाद, डॉ दिलचंद चौधरी, सीओ प्रतिभा सिन्हा व पीओ शैलेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें