यह मामला भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने उठाया. युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष व 20 सूत्री सदस्य शैलेश कुमार यादव ने बालू रायल्टी का मामला उठाया. एक ओर जहां वर्ष 2013-14 व 2014-15 में दिये गये इंदिरा आवास के टारगेट को लेकर सवाल किया गया, वहीं, आंगनबाड़ी में बहाली से संबंधित सवाल भी सदस्यों ने पूछा. मनरेगा के तहत पोखरा उड़ाही व मछली नीलामी का सवाल उठाया गया.
स्थानीय पीएचसी में रोगियों को बेहतर सुविधा देने की बातें कहीं. गरमी को देखते हुए पीएचइडी से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती कराने के लिये कहा गया. इसके अलावा अन्य विभागों से भी सवाल जवाब किये गये. मौके पर प्रमुख अनीता देवी, बीडीओ अशोक प्रसाद, डॉ दिलचंद चौधरी, सीओ प्रतिभा सिन्हा व पीओ शैलेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.