केदार प्रसाद ने कहा कि डीलर प्रत्येक माह में 15 तारीख तक अनाज उठाव के लिए ड्राफ्ट बना कर जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय को भेज देते हैं. बावजूद मार्च माह के अनाज का उठाव के लिए एसआइओ नहीं आया. जनवरी माह का छह डीलर को व फरवरी माह का करीब 40 डीलरों का एसआइओ अब तक नहीं आया है. जिले से एसआइओ लाने का काम प्रबंधक बैजू प्रसाद करते हैं. बगैर एसआइओ का अनाज उठाया नहीं जा सकता.
हसपुरा व ओबरा प्रखंड का गोदाम प्रबंधक राम प्रवेश सिंह हैं, जो बराबर अनुपस्थित रहते हैं. इन तमाम समस्याओं को लेकर डीलर आक्रोशित हो गये और आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र कुमार के समक्ष विरोध जताते हुए गोदाम में ताला जड़ दिया. मौके पर राजू कुमार, चंदन कुमार, फिरोज खां व केशव सिंह सहित दर्जनों डीलर मौजूद थे. एमओ नरेंद्र ने बताया कि इसकी जानकारी वरीय खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दे दी गयी है.