Advertisement
आज से फुटपाथी दुकानें रहेंगी बंद
औरंगाबाद : फुटपाथी दुकानदारों ने नगर पर्षद द्वारा अवैध रूप से पैसे लिए जाने के विरुद्ध में बुधवार से अपनी दुकानें अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके पूर्व संध्या यानी मंगलवार को नगर पर्षद के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. यह जुलूस शहर के गांधी मैदान से निकला, जो धर्मशाला मोड़, महावीर […]
औरंगाबाद : फुटपाथी दुकानदारों ने नगर पर्षद द्वारा अवैध रूप से पैसे लिए जाने के विरुद्ध में बुधवार से अपनी दुकानें अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके पूर्व संध्या यानी मंगलवार को नगर पर्षद के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला. यह जुलूस शहर के गांधी मैदान से निकला, जो धर्मशाला मोड़, महावीर मंदिर मोड़ होते हुए रमेश चौक तक गया.
इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों ने फुटपाथ फे री विक्रेता संघ के बैनर तले एक बैठक की थी, जिसमें उक्त निर्णय लिया गया था. बैठक में फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. इसके बाद नगर पर्षद की इस मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में मशाल जुलूस निकाला गया. वहीं बुधवार से सभी फुटपाथी दुक ानें अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखी जायेगी और नगर पर्षद के विरोध में प्रदर्शन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद द्वारा फुटपाथी दुकानदारों से नियम के विरुद्ध पैसे की अवैध वसूली की जा रही है, जिसे प्रशासन भी मूकदर्शक बन देख रहा है. जबकि, नगर विकास आवास विभाग द्वारा 20 जुलाई 2009 को जारी पत्र के माध्यम से यह आदेश दिया गया है कि जब तक फुटपाथी दुकानदारों के लिए कानून नहीं बन जाता, तब तक किसी प्रकार का कोई टैक्स फुटपाथी दुक ानदारों से नहीं लिया जायेगा.
लेकिन, नगर पर्षद के पदाधिकारियों द्वारा पद का दुरुपयोग किया जा रहा है और मनमानी रूप से टैक्स के नाम पर पैसे की अवैध वसूली की जा रही है. यह बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर महासचिव दिलीप प्रसाद, उमेश प्रसाद, विजय प्रसाद, गणोश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement