Advertisement
कार्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
औरंगाबाद (नगर) : सोमवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने समाहरणालय स्थित सभाक क्ष में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ सरकारी कार्यालयों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन कार्यालयों को सरकार द्वारा निर्धारित समय पर खोलना […]
औरंगाबाद (नगर) : सोमवार को जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने समाहरणालय स्थित सभाक क्ष में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ सरकारी कार्यालयों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर समीक्षात्मक बैठक की.
बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन कार्यालयों को सरकार द्वारा निर्धारित समय पर खोलना सुनिश्वित करें. जो पदाधिकारी अपने पदस्थापन मुख्यालय से बिना सूचना के गायब पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
मुख्य सचिव का स्पष्ट निर्देश है कि पदाधिकारियों को मुख्यालय में रहना है. यदि सरकारी आवास मुख्यालय में नहीं है तो वे किराये पर मकान लेकर रह सकते हैं. यही नहीं सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिसके माध्यम से पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर नियंत्रण रखा जायेगा कि कौन पदाधिकारी समय पर आते हैं या नहीं. यही नहीं पदाधिकारी अपने मोबाइल को 24 घंटे ऑन रखना सुनिश्चित करें. यदि मोबाइल फोन किसी भी समय बंद पाया जायेगा तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
पदाधिकारी व कर्मचारी जनता से अच्छा व्यवहार करें, जो शिकायत लेकर फरियादी पहुंचते हैं, उसपर कार्रवाई करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसका मॉनिटरिंग वरीय स्तर के पदाधिकारी करेंगे. बैठक में डीपीआरओ राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह, डीआरडीए निदेशक विजय कुमार सिंह, सिविल सजर्न डॉ परशुराम भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामअनुग्रह सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement