ओबरा (औरंगाबाद) : सुरखी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में छह एवं सात अप्रैल को होने वाले 34वीं बालक व बालिका जूनियर, सब जूनियर, राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर शहर के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों ने खेल मैदान की मापी कर सीमांकन किया. आयोजनकर्ता थानाध्यक्ष रितुराज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है.
प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है. राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 22 जिले के 200 पहलवान को ठहरने एवं खाने के लिए भी व्यवस्था करा दिया गया है. खेल मैदान की नापी करने में कारा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल, गोविंद अग्रवाल, प्रमोद भगत, सुधीर पांडेय, बबलू शर्मा, उदय तिवारी व नवनीत कुमार आदि उपस्थित थे.