28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई झूलों के साथ ब्रेक डांस का जलवा

औरंगाबाद (कोर्ट) : किसी की रसियन झूला पर झूलने की मांग, तो किसी बच्चे की ब्रेक डांस पर चढ़ने की जिद. किसी को इच्छाधारी नागीन आकर्षित करती रही तो कोई चरखा पर चढ़ने के लिए मम्मी-पापा को तंग करता दिखा. वहीं, इन सबसे दूर महिलाएं व बड़े खरीदारी में मशगूल दिखे. यह नजारा सोमवार की […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : किसी की रसियन झूला पर झूलने की मांग, तो किसी बच्चे की ब्रेक डांस पर चढ़ने की जिद. किसी को इच्छाधारी नागीन आकर्षित करती रही तो कोई चरखा पर चढ़ने के लिए मम्मी-पापा को तंग करता दिखा. वहीं, इन सबसे दूर महिलाएं व बड़े खरीदारी में मशगूल दिखे. यह नजारा सोमवार की रात न्यू डिजनीलैंड सह मीना बाजार में दिखा.
यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक की भीड़ प्रत्येक दिन उमड़ रही है. उमड़े भी क्यों न. महाराजगंज रोड में लगे न्यू डिजनीलैंड सह मीना बाजार में जहां बच्चों के लिए मनोरंजन के भरपूर साधन उपलब्ध हैं तो वहीं बड़े शहरों की मशहूर सामग्री भी मीना बाजार की शोभा बनी हुई है. कई बड़े शहरों की प्रसिद्ध सामग्री न सिर्फ मीना बाजार में मौजूद हैं, बल्कि इसकी डिमांड भी जोरों पर है. इसमें फिरोजाबादी चूड़ी से लेकर राजस्थानी अचार शामिल है.
डिजनीलैंड वाले गोपाल प्रसाद ने बताया कि मीना बाजार में कई दुकानें लगायी गयी है. इसमें विभिन्न शहरों की प्रसिद्ध सामान हैं. एक्यूप्रेशर, हैंडी क्राफ्ट, खिलौने, श्रृंगार आदि की दुकानें भी लगायी गयी है. बच्चों के मनोरंजन के लिए टावर झूला, सुपर ड्रैगन, रसियन झूला, ब्रेड डांस भी है. हालांकि इस बार बच्चे मिक्की माउस को अधिक पसंद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें