औरंगाबाद (ग्रामीण) : ‘गांव के विकास के बिना बिहार का विकास धोखा है, जो देगा पंचायत को अधिकार वही चलायेगा बिहार सरकार’ जैसे नारों के साथ शुक्रवार को ओरा ग्राम पंचायत के नागरिक भवन में जिला मुखिया संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ.
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नु शाही, संरक्षक डॉ विनय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष डॉ आनंद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मुकुल प्रसाद और प्रदेश महासचिव उमेश मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें 30 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित पंचायत अधिकार रैली की तैयारी पर गंभीरता से चर्चा की गयी.
छिने गये सभी अधिकार
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि ग्राम स्वराज को भूमि पर उतारने के लिए गांधी जी ने 1948 में पंचायती राज कानून को बनवाया था. संविधान 1950 में लागू हुआ, फिर भी पंचायती राज संविधान का अंग नहीं बन पाया.
73वें संविधान संशोधन द्वारा ग्राम सभा को संविधान का अंग बनाया गया. 2001 में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद कानून बना.
चुनाव कराया गया, लेकिन बिहार सरकार ने गांव का परिसीमन इस प्रकार कर दिया कि उसका प्राकृतिक व नैसंगिक स्वरूप ही बिगड़ गया. बीपीएल, इंदिरा आवास, राशन, केरोसिन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित सभी योजनाओं की स्वीकृति ग्राम सभा में होती थी.
2006 के चुनाव के बाद बिहार सरकार ने एक–एक कर ग्राम सभा के सभी अधिकार छिन कर नये हाकिम विकास मित्र, कृषि सलाहकार, पंचायत सेवक, बीडीओ, एसडीओ को दे दिया. आज पंचायत प्रतिनिधि चाह कर भी अपने पंचायत में मतदाताओं को एक किलो अनाज तक देने की स्थिति में नहीं है, जबकि प्रचार किया जाता है कि मुखिया के पास हर अधिकार है.
प्रदेश महासचिव ने कहा कि पंच व सरपंच की हालत थानेदार की नजर में दफादार व चौकीदार से भी बदतर हो गयी है. विगत दो साल से पंचायत प्रतिनिधि आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनका हक नहीं मिल रहा है. मुखिया सैयद शाहजादा शाही ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है.
ग्राम कचहरी को अधिकार एवं साधन विहीन बना कर सरकार और अफसरशाही ने अपना चेहरा दागी बना लिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया धर्मेद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने की व संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह गोरडीहा पंचायत रफीगंज के मुखिया सैयद शाहजादा शाही ने किया.
गुड्डू बने जिलाध्यक्ष
मुखिया संघ सम्मेलन में नौगढ़ पंचायत के मुखिया धर्मेद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह को सर्वसम्मति से जिला मुखिया संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही ने गुड्डू सिंह को जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी. मनिका पंचायत मुखिया अनिल सिंह और ओरा पंचायत मुखिया अनिल यादव ने इनका समर्थन किया.