Advertisement
ताला तोड़ ले गये घी, राबड़ी, दही
औरंगाबाद (नगर) : सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने जिलाधिकारी आवास व समाहरणालय से 100 गज की दूरी पर अवस्थित सुधा मिल्क पार्लर का ताला तोड़ कर रविवार की रात हजारों रुपये का सामान चोरी कर ली. सुधा पार्लर चलाने वाले अखिलेश यादव ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर […]
औरंगाबाद (नगर) : सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने जिलाधिकारी आवास व समाहरणालय से 100 गज की दूरी पर अवस्थित सुधा मिल्क पार्लर का ताला तोड़ कर रविवार की रात हजारों रुपये का सामान चोरी कर ली. सुधा पार्लर चलाने वाले अखिलेश यादव ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गये थे.
सोमवार की सुबह दुकान आये तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. दुकान में रखे दूध, घी, राबड़ी, दही,पनीर सहित अन्य सामान गायब है. इसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये से अधिक है. घटना की सूचना दुकानदार ने नगर थाने की पुलिस को दी है. सूचना पर नगर थान्े के दारोगा जवाहर लाल दल बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. अखिलेश यादव ने बताया कि पार्लर में चोरी की यह तीसरी घटना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement