दाउदनगर (औरंगाबाद): दाउदनगर के उपप्रमुख निर्भय कुमार ने राजकीय मध्य विद्यालय, बाबू अमौना का औचक निरीक्षण किया. उपप्रमुख सोमवार दोपहर पहुंचे तो विद्यालय के कार्यालय में ताला बंद पाया. बच्चे व शिक्षक मौजूद नहीं थे.
ग्रामीणों ने उप प्रमुख को बताया कि यहां शिक्षण व्यवस्था भगवान भरोसे है. शिक्षकों के आने-जाने का कोई ठिकाना नहीं रहता. उप प्रमुख ने बताया कि निरीक्षण की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है.
कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में शैक्षणिक वातावरण में सुधार कराना मेरी प्राथमिकता सूची में शामिल है. चाहे विद्यालय हो या आंगनबाड़ी केंद्र या फिर कोई अन्य सरकारी कार्यालय. सभी स्थानों पर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का समुचित तरीके से लाभ आम जनता को मिलना चाहिए. कहीं भी लापरवाही देखे जाने पर निरीक्षण की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराते हुए कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों को लिखा जायेगा.