झखरी में कलश स्थापना के साथ ज्ञान यज्ञ शुरू कलश में जलभरी के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के झखरी गांव में नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा की स्थापना व श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए सोमवार को शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए. श्रद्धालु यज्ञ स्थल से पैदल कल्प वृक्ष धाम परता (मठी पर) पहुंचे और बटाने नदी से जलभरी की. यज्ञ समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया. यह लगातार तीन मार्च तक जारी रहेगा. चार मार्च को संत छावनी झखरी स्थित मंदिर में राधा कृष्ण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में व्यास जिवेंद्र मिश्रा व वृज बिहारी वाजपेयी से श्रोता भागवत कथा सुनेंगे. इसके साथ ही रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि यह कार्यक्रम संत प्रेमी दास के शिष्य संत केशव दास के तत्वावधान में आयोजित है. कलश में जलभरी के लिए शोभायात्रा में पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता डॉ सुरेश पासवान, मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उदय सिंह, राधेश्याम सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल थे.
Advertisement
(फोटो नंबर-14)कैप्शन- जलभरी में शामिल श्रद्धालु
झखरी में कलश स्थापना के साथ ज्ञान यज्ञ शुरू कलश में जलभरी के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा कुटुंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के झखरी गांव में नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा की स्थापना व श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के लिए सोमवार को शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए. श्रद्धालु यज्ञ स्थल से पैदल कल्प वृक्ष धाम परता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement