Advertisement
सदर अस्पताल में युवा क्लिनिक शुरू
औरंगाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में युवाओं के उपचार व परामर्श के लिए युवा क्लिनिक ने शनिवार से काम करना शुरू कर दिया है. युवा क्लिनिक में सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ कुमार महेंद्र प्रताप व एएनएम शोभा कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि युवा […]
औरंगाबाद (नगर) : सदर अस्पताल में युवाओं के उपचार व परामर्श के लिए युवा क्लिनिक ने शनिवार से काम करना शुरू कर दिया है. युवा क्लिनिक में सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ कुमार महेंद्र प्रताप व एएनएम शोभा कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि युवा क्लिनिक में 10 से 19 वर्ष के लड़के व लड़कियों के उपचार व परामर्श दिये जायेंगे.
युवा क्लिनिक का उद्देश्य किशोरावस्था में शरीर में हो रहे बदलाव के साथ होने वाले यौन संक्रमण के बारे में बताना है. किशोरावस्था में जो बच्चियां गर्भवती हो जाती हैं, उनका निदान इलाज के माध्यम से करना और आगे इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो, इससे संबंधित सलाह देना है. परामर्श के रूप में पोषण, स्क्रीन, यौन संबंधित समस्या, तनाव से संबंधित इलाज किया जायेगा. युवा क्लिनिक कार्य दिवस में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी. इधर, सदर अस्पताल में युवा क्लिनिक खुल जाने से किशोर व किशोरियों को काफी हद तक लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement