Advertisement
महिलाएं कोमल हैं, कमजोर नहीं : रंजू
औरंगाबाद (नगर) : महिला विकास निगम के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का सामापन शनिवार को धूमधाम से हो गया. नगर भवन में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता सह उपविकास आयुक्त सुरेश प्रसाद साह, जिप अध्यक्ष रंजू देवी, नगर पर्षद अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, जिला पर्षद सदस्य मंजरी सिंह, मनोरमा पासवान, सरपंच संघ की जिलाध्यक्ष श्रृंगारी […]
औरंगाबाद (नगर) : महिला विकास निगम के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का सामापन शनिवार को धूमधाम से हो गया. नगर भवन में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता सह उपविकास आयुक्त सुरेश प्रसाद साह, जिप अध्यक्ष रंजू देवी, नगर पर्षद अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, जिला पर्षद सदस्य मंजरी सिंह, मनोरमा पासवान, सरपंच संघ की जिलाध्यक्ष श्रृंगारी देवी व उर्मिला सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं कोमल जरूर हैं,
लेकिन कमजोर नहीं हैं. महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रही हैं. चाहे सरकारी नौकरी की बात हो या फिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव.
अपर समाहर्ता सह उपविकास आयुक्त श्री साह ने कहा कि माता यदि संजीदगी के साथ बच्चों का लालन-पालन करेगी तो कोई बच्च असफल नहीं होगा. बल्कि, हर मुकाम को हासिल करेगा. हमारे समाज में नारी को सम्मान दिया जाता है. लेकिन, आज पूरे देश के लिए लिंगानुपात में अंतर चिंता का विषय बना हुआ है. इसे चुनौतीपूर्ण तरीके से लेना होगा. इस अंतर को कम करने में महिलाओं की भूमिका अहम होगी. अधिवक्ता लीला मउआर ने कहा कि महिलाओं के साक्षर होने से काम चलनेवाला नहीं है, बल्कि उन्हें शिक्षित होना पड़ेगा. तभी वह अपने अधिकार के बारे में जान सकेंगी व इसका इस्तेमाल कर सकेंगी. श्वेता गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को प्रत्येक दिन सम्मान देना होगा. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
दानिका के कलाकारों ने बांधा समां : समारोह के दौरान शहर के सांस्कृतिक संस्थान दानिका के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान कलाकारों ने एकांकी, नुक्कड़ नाटक, शास्त्रीय संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. आग लगल हे आसमान में, कितनी डोली अरथी बन गेल दहेज खातिर हिंदुस्तान में की प्रस्तुति पर नगर भवन में उपस्थित महिलाएं भावविभोर हो उठीं. इस मौके पर डीपीओ राजेश कुमार, महिला विकास निगम के परियोजना निदेशक विनय प्रताप सिंह, कांति कुमारी, डीसीएलआर धनंजय कुमार, उदय कुमार सिंह सहित सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement