Advertisement
चालक व खलासी को नशीला पदार्थ खिला कर ट्रक लूटा
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों ने चालक व खलासी को बंधक बना कर लाखों रुपये की चीनी लदे ट्रक को लूट लिया. इस दौरान चालक शिवलाल मेहता व खलासी मंटू कुमार की पिटाई भी की और फिर उसे जबरन चाय में नशा पिला दिया. यह घटना गुरुवार की रात […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों ने चालक व खलासी को बंधक बना कर लाखों रुपये की चीनी लदे ट्रक को लूट लिया. इस दौरान चालक शिवलाल मेहता व खलासी मंटू कुमार की पिटाई भी की और फिर उसे जबरन चाय में नशा पिला दिया. यह घटना गुरुवार की रात की है.
शुक्रवार की सुबह दोनों को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. लगभग 40 घंटे के बाद भी दोनों पूरी तरह होश नहीं आया. खलासी मंटू ने सिर्फ इतना ही बताया कि वाराणसी से चीनी लाद कर डालटनगंज जा रहे थे. रोहतास और औरंगाबाद की सीमा पर अपराधियों ने जबरन ट्रक को रुकवाया और फिर घटना का अंजाम दिया. इतना बोलने के बाद वह फिर अचेत हो गया. नगर थाने की पुलिस ने दोनों का बयान लेने के लिए कई बार सदर अस्पताल पहुंची, लेकिन दोनों पूरी तरह होश में नहीं आये थे. पुलिस को इंतजार है कि वह पूरी तरह ठीक हो जाये तभी उनका बयान दर्ज किया जाये. गौरतलब है कि 15 दिन पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर ही नशाखुरानी गिरोह के अपराधियों ने पेपर प्लाई लदे ट्रक को लूट लिया था और चालक व खलासी को नशा खिला कर सड़क के किनारे फेंक दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement